Motivational story in hindi | प्रेरणादायक कहानियां
Motivational story in hindi | प्रेरणादायक कहानियां
हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं
Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success
Motivational Story What Is A Based Education
बहुमुखी
शिक्षा क्या हैं ?
Best Motivational Short Story
आपको
ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी एक
जंगल मे कुछ जानवरो मे स्कूल शुरू करने का फैसला किया छात्रो मे एक चिड़िया, एक गिलहरी,एक मछली, एक कुत्ता,एक खरगोश और दिमागी तौर पर कमजोर ईल मछली शामिल थी
पाठयक्रम (curriculum) तय करने के लिए एक बोर्ड बनाया गया बोर्ड ने तय किया की छात्रो को बहुमुखी
शिक्षा दी जाएगी और उन्हे उड़ना, पेड़ पर चढ़ना, तैरना एंव बिल खोदना सिखाया जाएगा हर जानवर को सभी तालीम हासिल करने की
पाबंदी थी Best Motivational Short Story
चिड़िया उड़ान भरने मे माहिर थी उसने इस विषय मे
‘ए’ ग्रेड(‘A’
grade) हासिल किया, लेकिन जब बिल खोदने की
बारी आई, तो वह अपनी चोंच और पंख तोड़ बैठी और असफल साबित
होने लगी इस
नाकामयाबी
का उस पर ऐसा असर पड़ा की जल्दी ही उड़ान भरने मे भी सी-ग्रेड(‘C’
grade) मिलने लगा पेड़ पर चढ़ने और तैरने मे तो वह फ़ेल ही हो गई
गिलहरी पेड़ पर चढ़ने मे काफी कुशल थी, लेकिन वह तैरने मे असफल
हुई मछली सबसे सबसे अच्छी तैराक थी, लेकिन वह पानी के बाहर
निकाल ही नहीं सकती थी, इसलिए बाकी सभी विषयो मे फ़ेल हो गई
कुत्ता स्कूल गया ही नहीं उसने फीस भी जमा नहीं की, (Motivational story in hindi
for students with moral)
और प्रबन्धको से इस बात को लेकर झगड़ता रहा
पाठयक्रम(curriculum) मे भौंकना भी शामिल किया
जाए खरगोश को बिल खोदने मे ‘ए’ (‘A’
grade) मिला, लेकिन उसके लिए पेड़ पर चढ़ना एक
बहुत बड़ी समस्या थी वह बार बार असफल होता रहा, और एक दिन
जमीन पर इस प्रकार बुरी तरह गिरा कि उसे ब्राइन डैमेज(Brain damage) हो गया वह बच तो गया लेकिन उसके दिमाग पर ऐसा असर पड़ा था की उसे बिल
खोदने मे भी दिक्कत होने लगी, और उसे इस विषय मे भी ‘सी’ ग्रेड मिलने लगा (motivational story for
students in hindi )
आखिरकार, दिमागी
तौर पर बीमार ईल को जिसने हर काम आधे अधूरे ढंग से किया था कक्षा का सबसे उत्तम
छात्र घोषित कर दिया गया बोर्ड खुश था की हर छात्र को बहुमुखी शिक्षा मिल रही थीMotivational
stories for students work hard
सही
मायने मे बहुमुखी शिक्षा छात्रो को जिंदगी के लिए इस ढंग से तैयार करती हैं की
उनमे मौजूद किसी क्षेत्र विशेष से सबंधित
योग्यता और क्षमता भी बरकरार रहे (Motivational story in hindi for students with moral)
👉👉Read More (और पढे ) तीन लोगों की मैराथन की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें👈👈
Motivational story in hindi
Motivational
Story We are
All Gifted With Some Strengths
कुदरत ने हम सभी को कुछ खास क्षमताए दी हैं
हरमीबर्ड(गुंजने करने वाली
छोटी सी चिड़िया) का वजन एक तोला (ounce)के दसवे हिस्से के बराबर होता हैं वजन इंतना
कम होने के वजह से ही वह काफी मुश्किल किस्म की कलाबाजियाँ भी कर सकती हैं वह अपने
पंखो को केवल एक सेकंड मे 75 बार फड़फड़ा सकती हैं अपनी इस खूबी की वजह से हरमीबर्ड
उड़ान भरने, (मोटिवेशनल कहानी छोटी सी)
तैरने या छलांग मारने मे
असमर्थ होती हैं दूसरी ओर शुतुमुर्ग का वजन लगभग 300 पाउंड(Pound) होता
हैं वह दुनिया का सबसे बड़ा पक्षी हैं पर उड़ान नहीं भर सकता, लेकिन
उसके पैर इतने मजबूत होते हैं की वह 50 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता हैं
और 12-15 लंबे कदम भर सकता हैं (रियल लाइफ स्टोरी इन हिन्दी)
अज्ञानता
(Ignorance)
अज्ञानी
होना उतनी शर्म की बात नहीं हैं जितनी की किसी काम को सही ढंग से सीखने की इच्छा न
होना |
हमने ही इस विचार को बनाया था – हम इसे बदल सकते हैं
कुछ लोग मानते हैं कि हमने
अपने जीवन मे जो भी बनाया हैं, हम उसे बदल सकते हैं लेकिन उसे बदलना बहुत कठिन
होता हैं उदासी से उपजी निराशा और
हताशा अनेक लोगो के जीवन का हिस्सा बन जाती हैं (लक्ष्य स्टोरी इन हिन्दी )
लेकिन खुद से निर्माण
उदासी कम किया जा सकता हैं और पूरी तरह हटाया भी जा सकता हैं जिन विचारो और
मनोदशाओ के चलते वह उत्त्पन्न हुआ था, उन्हे दूर हटाकर उसकी जगह पर अपने मन मे नये
विचार उत्त्पन्न कर और नई मानसिक तस्वीर रखी जा सकती हैं देखिए, मन के
विचारो के द्वारा हममे से कोई भी उदासी व हताशा मे पहुच सकता हैं, लेकिन
उतनी ही आसानी से हम इससे बाहर भी निकल सकते हैं
इसके लिए किसी फ़ौलादी इच्छा या विशेष फॉर्मूले की आवश्यकता नहीं होती हैं, जो
हमारे विश्वास को दोबारा निर्दशित करे और आस-पास होने वाली घटनाओ के बारे मे तस्वीरों
को बदल दे
हम परिस्थितियो को जैसा
चाहे,
वैसा देख सकते हैं हमारे पास यह विकल्प हमेशा मौजूद रहता हैं यदि हम अपनी
परिस्थितियो को संतोषजनक, आशाजनक, परिवर्तनीय और सकारात्मक रूप से संभव देखना
चाहते हैं तो हम ऐसा भी कर सकते हैं लेकिन सही परिणाम के लिए केवल इच्छा हे
पर्याप्त नहीं होती, इससे कुछ अधिक की आवश्यकता होती हैं इसीलिए सब कुछ
पहली बार सही नहीं हुआ था, हमने अपने आप को सही तस्वीरे नहीं सोपी थी, सही
परिणाम पाने के लिए सही प्रयास नहीं किया था यह एक ऐसी बात हैं जिसके बारे मे हममे
से कोई भी बहुत कुछ कर सकता हैं
कोई टिप्पणी नहीं