Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

  470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

 

470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/11/470-motivational-story-in-hindi.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

बाज/मुर्गा की कहानी  

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी कभी उस बाज की नीतिकथा सुनी हैं जिसने खुद को मुर्गा मान लिया था? कहानी यह हैं एक दिन एक शरारती लड़का अपने पिता के खेत के पास वाले पहाड़ पर चढ़ गया वहाँ उसे बाज का घोसला दिखा    Motivational Story In Hindi

     उसने घोसले मे से एक अंडा निकाला और उसे घर लाकर मुर्गीयो के दड़बे मे मुर्गी के अंडो के बीच रख दिया, जिन्हे मुर्गी से रही थी मुर्गी अंडो पर तब तक बैठी, जब तक की चूजे बाहर नहीं निकल गए और मुर्गी के बच्चो के बीच ही बाज का बच्चा बाहर नहीं निकल आया बाज का बच्चा भी चूजो के साथ बड़ा हुआ और उसे बिलकुल भी पता नहीं था की वह मुर्गा नहीं बाज हैं कुछ समय तक वह सामान्य मुर्ग की जिंदगी जीता रहा      

470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां  

लेकिन जब बाज का बच्चा बड़ा होने लगा, तो उसे अपने भीतर अजीब हलचल महसूस हुई कभ कभार वह सोचता था, “मुझमे मुर्ग से ज्यादा कुछ होना चाहिए!” लेकिन उसने इसके बारे मे तब तक कुछ नहीं किया, जब तक की एक विशाल बाज उड़कर दड़वे तक नहीं आ गया बाज के बच्चे को अपने पंखो मे अजीब सी नई शक्ति महसूस हुई उसे अपने सीने मे एक तेज धड़कन का एहसास हुआ बाज को देखते ही उसके मन मे यह विचार आया, “मैं उस जैसा हूँ मैं मुर्गा के दड़बे तक सिमटकर नहीं रहूँगा मैं आसमान मे उड़ना चाहता हूँ और पहाड़ो की चोटी पर पंहुचना चाहता हूँ|” 470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

वह कभी नहीं उड़ा था, लेकिन उसके भीतर उड़ने की शक्ति और नैसग्रीक एहसास था उसने अपने पंख फैलाए  और एक नीची पहाड़ी के ऊपर पहुँच गया खुश होकर वह और ऊँची पहाड़ी के चोटी तक उड़ा तथा आखिरकार एक बहुत ऊँचे पर्वत शिखर पर पहुँच गया उसने अपने सच्चे महान स्वरूप को जान लिया था    

याद रखे की कोई भी आपके वस्तिविक स्वरूप मे उतनी कार्यकुशलता से काम नहीं कर सकता, जितना की आप खुद कर सकते हैं लेकिन आपको अपना सच्चा महान स्वरूप खोजना होगा तभी आप जान पाएंगे 470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

और सोच पाएगे की आप सब कुछ कर सकते हैं आप खुद को जान लेगे बाज छोटी नीतिकथा से हमे क्या संदेश मिलता हैं? वही की हम मुर्गे बनना छोड़ दे और बाज बन जाएँ, जो हमारे भीतर हैं रोमांचक भी हो सकता हैं

लेकिन जाहीर हैं कोई कह सकता हैं, “वह नीतिकथा बहुत अच्छी हैं, लेकिन मे मुर्गा या बाज नहीं हूँ मैं तो बस एक सामान्य आदमी हूँ और मे खुद से कभी ज्यादा उम्मीद नहीं करता हूँ “शायद यही समस्या हैं अपने खुद से कभी ज्यादा उम्मीद ही नहीं की हैं यह एक सच्चाई हैं, बहुत गभीर सच्चाई कि हम अपनी आशाओ के स्तर पर पहुँच जाते हैं

इसी समय यह मानने से इंकार कर दे कि आप कोई काम नहीं कर सकते इस दुनिया मे कई महान काम उन लोगो ने किए हैं, जिन्हे यह एहसास ही नहीं था कि वे उन्हे नहीं कर सकते थे क्योकि उन्हे पता नहीं था इसलिए उन्होने बिना सोचे-समझे वह काम कर दिया    

470+ Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

👉Read More (और पढे ) एक कहानी बहुत अच्छी (खुद पर यकीन करे)👈

 

 

 

कोई टिप्पणी नहीं