Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

  Motivational story in hindi | लगातार जुटे रहे Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

 

Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/motivational-story-in-hindi_0316196627.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Motivational Story: Presevere

लगातार जुटे रहे

Best Motivational Short Story

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी एक व्यक्ति ने अपनी कहानी मे लिखा हैं

कहानी ऐसे शुरू होती हैं एक व्यक्ति अपनी कहानी मे लिखते हैं मेरे सामने अचानक एक समस्या आ गई उसका सुलझना असंभव लग रहा था यह इस बात का उदाहरण हैं की पूरी तरह निराशाजनक स्थिति का भी सुखद परिणाम निकाल सकता हैं, बशर्त आप उम्मीद करते रहे और कोशिश करते रहे अप्रत्याशीत बाधाओ ने मुझे इसका काफी प्रमाण दिया हैं Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

 

मुझे मिशिगन के हॉलैड मे एक मीटिंग ने भाषण देना था और रात वही गुजारनी थी अगली रात मुझे फ़ीनक्स,एरिजोना मे भाषण देना था सामान्य स्थिति मे वहाँ पहुँचने मे कोई समस्या नहीं दिख रही थी मुझे सुबह ग्राउंड रैपिड्स से शिकांगो तक का हवाई जहाज़ पकड़ना था पुर फिर वहाँ से फ़ीनक्स के हवाई जहाज़ मे बैठना था इस तरह मे वहाँ वक्त से काफी पहले पहुँच जाता यह बड़ी आसान यात्रा लग रही थी

लेकिन मिशिगन के हॉलैड मे उस सुबह मोटल रूम की खिड़की के बाहर खड़ी कार मुश्किल से दिख रही थी भंयकर कोहरा छाया हुआ था मैंने ग्राउंड रैपिड्स एयरपोर्ट फोन किया और मुझे पता चला की वहाँ भी कोहरा छाया था कोई हवाई जहाज़ उड़ान नहीं भर रहा था Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

मैंने डेट्रोयट फोन किया वहाँ भी कोहरा था उन्होने बताया की शिकागो के ओ-हैयर हवाई अड्डे पर भी कोहरा था और उस सुबह वहाँ से भी किसी किसी हवाई जहाज़ के उड़ने  की उम्मीद नहीं थी मैंने मिनिपोलिस फोन किया वहाँ भी कोहरा था सक्षेप मे, कोहरे ने मुझे फसा दिया था मैं फ़ीनक्स और वहाँ के अपने भाषण से सैकड़ो  मिल दूर था

मैं क्या कर सकता था? मैं बैठ गया और लगन के सिद्धान्त (लगातार जूटे रहे ) पर अमल करते हुए सकरात्म्क चिंतन करने लगा फ़ीनक्स के लोगो ने आठ महीने पहले मुझसे समय लिया था मैं सोच भी नहीं सकता था की इस वक्त उन्हे फोन करके कहूँ की मैं नहीं आ पाऊँगा मैं हार मान सकता था और कह सकता था, मैं  इस बारे मे कुछ नहीं कर सकता मैं वहाँ नहीं पहुँच सकता अगर मैंने हार मान ली होती तो मुझे यकीन हैं की मैं वहाँ नहीं पहुँच पता लेकिन इसके बजाय मैंने सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण रखा, कार किराए पर ली और शिकागो की तरफ जाते समय इस बात की कल्पना की कि मेरे पहुँचने तक कोहरा छँट रहा हैं

शिकागो की दो सो मील लंबी यात्रा के साठ मील पूरे करने के बाद कार का इंजन खड़खड़ करने लगा और बीच बीच मे रुकने लगा इस यात्रिक मुश्किल से मेरी यात्रा की सभावना जरा से उज्ज्वल नहीं हुई मैंने अपने दिमाग को सकारत्मक नजरिया रखने के लिए विवश किया मुझे एक सर्विस स्टेशन मिल गया, जहाँ एक बेहतरीन मैकेनिक था, पल भर मे उसने आधा इंजन खोल दिया उसने कई पुर्जा की सफाई की और आठ नए स्पार्क प्लग दल दिए फिर वह बोला, “अब यह चल जाएगी” Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

मैंने एक पे फोन से दोबारा शिकागो फोन किया हवाई अड्डे की कर्मचारी ने मुझे बताया,”आपका हवाई जहाज रद्द हो गया हैं दोपहर चार बजे एक हवाई जहाज जा रहा हैं|” मैं जानता था की अगर मैं उस हवाई जहाज मैं बैठ जाऊँ, तो भाषण के समय तक फ़ीनक्स पहुँच जाऊंगा

मैं कार मे वापस बैठ गया और आप जानते हैं क्या हुआ? यह चालू होने का नाम नहीं ले रही थी बैटरी दम तोड़ चुकी थी मैकनिक ने बैटरी रिचार्ज कर दी बहरहाल, उसने मुझसे कहा, “आप ओ-हेयर तक तो पहुँच सकते हैं, लेकिन चाहे जो हो जाए, रास्ते मे इंजन बंद मत करना”

नए स्पार्क प्लग और बाकी चीज़ों की कारण कार बहुत अच्छी तरह चली जब मैंने ओ-हेयर हवाई अड्डे के सामने कार रोकी, तो मुझे डिग्गी मे से अपना बैग बाहर निकालने के लिए इंजन बंद करना पड़ा और फिर कार दोबारा चालू नहीं हुई बैटरी सचमुच दम तोड़ चुकी थी मैंने बीमार कार एक पुलिस वाले के हवाले की, जिसने इस काम के लिए मुझे धन्यवाद नहीं दिया

टर्मिनल से हजारो लोग परेशान हालत मे खड़े थे मैं झिझकता हुआ खड़ा रहा तभी अचानक भीड़ मे एक एयरलाइन अधिकारी ने मुझे पहचान लिया और पूछा, “आपको क्या दिक्कत हैं? “मैंने उसे अपनी दिक्कत बताई उसने कहा, “हमारी एयरलाइन के हवाई जहाज उड़ान नहीं भर रहे हैं लेकिन दूसरी एयरलाइन का एक हवाई जहाज जाने वाला हैं अगर आपको उसमे जगह मिल जाए, तो आप अपनी मीटिंग मे पहुँच सकते हैं हम लोग सकारत्मक चिंतन का अभ्यास करेगे – आखिर दम तक हार नहीं मानेगे यही मेरा इंतजार करे |” Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

वह लगभग आधा घंटे बाद लोटकर बोला, “वह हवाई जहाज जा तो रहा हैं लेकिन उसमे एक सीट खाली नहीं हैं मुझे लगता हैं की हमे गेट तक चलना चाहिए और वह उम्मीद करनी चाहिए की कोई यात्री नहीं आएगा या टीकेट कैन्सल करा लेगा “ जब हवाई जहाज उड़ान भरने ही वाला था , तो मेरे दोस्त ने मुस्कराते हुए मुझे बताया की मुझे सीट मिल गई थी एक यात्री नहीं आ पाया था मैं अपने भाषण से पैतालीस मिनट पहले फ़ीनक्स पहुँच गया

जब हर चीज गलत होती दिख रही हो, तभी सकारात्मक मानसिक विश्वास के अभ्यास का समय हैं तभी इस संकल्प का समय है की आप अब भी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है, बशर्त आप लगन से जुटे रहे और हर चीज को आज़माकर देखे अगर आप स्थिति को निराशाजनक मानने लगे, तो आपका मानसिक नजरिया आपको पराजित करने के लिए ढेर सारी नई मुश्किले खड़ी कर देगा इसके बजाय यह विचार रखे कि परीस्थितियो आपके पक्ष मे हो जाएंगी-और काम करते रहे

अक्सर लोग यह बहाना बनाते है कि परीस्थितियो नियंत्रण के बाहर थी असली कारण तो यह था कि उन्होने बहुत हार मान ली और अब वे अपने काम को तर्कपूर्ण साबित करने कि कोशिश कर रहे है जो लोग इस दुनिया मे आगे निकलते है, वे उठकर अपनी मानचाही परीस्थितियो को तलाश करते है और अगर उन्हे नहीं मिलती है, तो उनका निर्माण कर देते है यही नजरिया समस्याओ का मुक़ाबला करने मे चमत्कारिक परिणाम देता है हार मानने के जल्दबाजी न करे- कभी हार न माने अगर आप ठान ले, तो कुछ भी कर सकते हैन                                                

👉👉Read More (और पढे ) एक जानवरों की पाठशाला कहानी👈👈

Motivational story in hindi for students with moral

Motivational Story We are All Gifted With Some Strengths

अब हम इस आर्टिकल के महत्वपूर्ण सिद्धांतो  पर  एक नजर डालते है                    

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/motivational-story-in-hindi_0316196627.html


1 किसी भी समस्या का मुक़ाबला करते समय पहली बात यह है कि इस पर प्रहार करना कभी न छोड़े हमेशा लगन के सिद्धांत का प्रयोग करे

2 याद रखे –आप मानसिक रूप से ऊंचे बनकर मुश्किलों के ऊंचे पर्वत को लाघ सकते है

3 इस सूत्रवाक्य का अभ्यास करे, “हार मानना हमेशा जल्दीबाजी होती है “जुझते रहे

4 जोशीले शब्दो का प्रयोग करे कभी निराशा भरी बाते न करे अच्छे शब्द बोले

5 जुझते रहने से आप जीत जाते है Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

6 अनुभूति के सिद्धांत मे निपुर्ण बने खुद को जानना सीखे अपने भीतर के असली व्यक्ति को पहचाने

7 अगर आप पहली बार मे सफल नहीं होते है तो कोशिश करे बार बार कोशिश करे

8 परीस्थितियो को खुद को पराजित न करने दे अपने दिमाग से परीस्थितियो को नियंत्रण करे अगर आप ठान ले तो कुछ भी कर सकते है

9 बस लगातार जुटे रहे – बस कोशिश करते रहे क्योंकि इससे किला फतह हो जाएगा लगातार आगे बढ़ते रहे सब कुछ ठीक हो जाएगा

10 ईश्वर पूरे समय आपको आशीर्वाद देते रहते है   Motivational story in hindi |लगातार जुटे रहे

👉Read More(और पढे )   लगन से काम करने की क्षमता कहानी  👈👈          

 

कोई टिप्पणी नहीं