Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Priyanka chahar choudhary biography in hindi| प्रियंका चाहर जीवनी

   प्रियंका चाहर जीवन परिचय

 

 प्रियंका चाहर जीवन परिचय

Priyanka Chahar Choudhary Biography In Hindi


Priyanka chahar choudhary biography उड़ारियाँ शो देखने पर ज्यादातर लोगो के लीड एक्ट्रेस को लेकर उनके मन में ऐसी दिवानगी है जो भुलाई नहीं भुलाई जा सकती उन्ही में से एक है तेजो यानी उड़ारियाँ की लीड एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी पर प्रियंका का असली नाम कुछ और है तो क्या है उनका असली नाम और क्यों उन्हें ये अपना प्यारा सा नाम बदलना पड़ा उनकी असली जिंदगी से जुड़ी  काफी सारी जानी अनजानी बाते जैसे असली उम्र उनकी लाइफ स्टाइल उनकी फॅमिली बैग्राउंड स्ट्रगल से लेकर उनके करियर तक का सफर उन्हें अपना प्यारा सा नाम क्यों बदलना पड़ा इस आर्टिकल में बताऊंगा

Priyanka chahar choudhary biography in hindi

Priyanka chahar choudhary father

Priyanka Chahar Choudhary Mother


प्रियंका चौधरी का  जन्म एवं परिवार(birth and family)

प्रियंका चौधरी का जन्म 13 अगस्त 1996 जयपुर राजस्थान के वेल एजुकेटेड परिवार में हुआ था जहां ज्यादातर परिवार के लोग आर्मी बैग्राउंड से विलोग करते हैं चाहे उनके दादाजी हो या पिताजी या चाचा भाई या फिर बहन लगभग सभी लोग आर्मी में है और ऐसे में किसी लड़की का एक्टिंग करियर में आ जाना उस फैमिली के लिए कितना चौंका देने वाला होगा

करियर की शुरुवात(Beginning of career)

प्रियंका का पूरा परिवार आर्मी से नाता रखता है ऐसे प्रियंका चौधरी का एक्टिंग करियर में आ जाना बहुत मुस्किले था आश्चर्यजनक रूप से प्रियंका की फैमिली के लिए यह सब चौंका देने वाला था सभी लोग उनके इस फैसले के लिए काफी सहायक रहे और किसी ने उन्हें एक्टिंग के करियर में जाने से बिल्कुल नहीं रोका पर प्रियंका इस इंडस्ट्रीज में हमेशा से आने का नहीं सोचा करती थी बल्कि बड़े होने पर उन्हें एहसास हुआ कि   वो एक्टर बनना चाहती है

Priyanka chahar choudhary biography in hindi

Priyanka Chahar Choudhary


प्रियंका का अनुशासन वाला जीवन

दरअसल उनके घर में सभी लोग अनुशासन वाली जिंदगी जीते हैं ऐसे में प्रियंका के माता पिता उन्हें टीवी भी नहीं देखने देते दिनभर अपनी पहले पढ़ाई करो और अपने काम खत्म करने के बाद रात में 8:00 से 8:30 तक न्यूज़ दिखाई जाती थी उसके बाद 8:30 से 9:00 तक कोई भी एक टीवी सीरियल देखने की छूट थी पर ऐसी सीमाओं में  जहां कुछ बच्चे बड़े होकर इस कैद से आजाद होने के लिए सोचते रहते हैं वही प्रियंका को यह जिंदगी बहुत पसंद थी वह अपने परिवार का हर कहां मानती थी धीरे-धीरे प्रियंका यानी परी बड़ी होने लगी इनका का असली नाम परी है इस नाम को उन्होंने क्यों बदला इस बारे मैं आपको आगे बताऊंगा

प्रियंका को अपने अंदर के कला का पता चलाना एक्टर बने का सफर

क्लास 12th में आने के बाद अपने स्कूल में एंकरिंग करना शुरू किया उन्हें यह सब करते करते अपने अंदर के हुनर का पता होने लगा वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी रह चुकी हैं एंकरिंग करते करते उन पर किसी की एक बार नजर पड़ी और उन्हें कुणाल वर्मा जो जयपुर से ही बिलॉन्ग करते हैं उनका एक म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ

उसमें एक्ट करने के बाद एक जर्मन मूवी (The girl with the indian emerald) मैं काम करने का भी मौका मिला जिसकी शूटिंग जयपुर में ही गई थी इसे करने के बाद  कैमरा फेस करने का कॉन्फिडेंट आ गया  यह वही टाइम था प्रियंका धीरे-धीरे एहसास होने लगा था और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फाइनली मॉडलिंग में करियर की शुरुआत मिलने लगी करीब 20 से भी ज्यादा यूट्यूब वीडियो म्यूजिक वीडियो लोकगीत रंग का काम कर काम कर चुकी है जिसमे 2016 में बब्बू मान का गाना ऑनलाइन 2018 में ईशान कोलिने  का गाना मैं बेवफा और 2020 रोबिन सिंधु का गाना हंजू उनके जीवन के  थोड़े पॉपुलर गानो मे शामिल रहे थे  

प्रियंका को कब पहचाने जाने लगा

प्रियंका को पहचाना गया था 2018 पेंडिंग लव और लतीफ़ लांदेने और फिर 2019 कैंडिंग क्रुश जैसी कुछ हिंदी फ्लिम मे एक्ट कर चुंकी है  पर चाहिर सी बात है तब प्रियंका इतना नाम नहीं था जो उन्हे आज मिला है  फिर उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा साल 2019 मे गठबंधन शो से कलर्स टीवी पर अपना डेब्यू किया जिसमें उन्होंने सर्जरी टाइप का रोल निभाया था साल 2019 उल्लू ऐप वेब सीरीज 3g गाली गलौज गर्ल्स जैसे सीरीज मे  भी काम कर चुंकी है और उसके बाद सावधान इंडिया मे एपिसोडिक रोल भी जिसके बाद उन्हें साल 2020 ये है चाहते शो मे कीर्ति जैन यानी कीटो के रोले में फिर से देखा गया पर एजे लीड उन्हें उदारियां शो से पहचान मिली सकी है

उन्हें को तेजो के रोल में आसानी हुई

तेजो के रोले से परवारीके लड़की माना जाता है पर इंटरस्टिंग बात ये है की प्रियंका को तेजो के रोले में ढल जाने  में आसानी इसलिए हुई क्योकि असली में भी वो तेजो जैसी है वो अपने पापा और परिवार को किसी भी हाल में नहीं छोड़े सकती चाचा और पापा के बच्चो  को मिलाकर  6 लोगे है जो तेजो की सफलता से जलते नहीं बल्कि उन्हें सपोर्ट करते है Priyanka chahar choudhary biography in hindi

प्रियंका को ऑडीशन मिलेगी दिलचस्प कहानी

प्रियंका को इस रोले के ऑडिसन मिले की भी इंटरस्टिंग कहानी है तरसल  इंस्टाग्राम पर शो की प्रोडूसर सरगुन मेहता ने प्रियंका को अप्रोचे किया था हुआ यु था प्रियंका रोजे की तरह सुबह उढकर भगवान जी से हाथ जोडकर प्राथना करती है फिर अपने फ़ोन पर महत्वपुर्ण मैसेज चैक करती है उसे दिन भी रोजे  की तरह प्रियंका ने ऐसा ही किया सरगुन मेहता का मैसेज देखते ही चोक गयी  उसे मैसेज  में उनसे उनका अर्जेंटली ऑडिशन मांगा गया था और प्रियंका ऑडिशन रिकॉर्ड और साइन करके दोस्तों के साथ घूमने  निकल गई पर जब वो अपने दोस्तों साथ थी उसे शाम उन्हें रिप्लाई आया की उन्हें सूटिंग के लिए पंजाब बुलाया गया है उन्हें कल ही पंजाब बुलाया गया है

सूटिंग सेट पर प्रियंका के लिए ये सब इतना चौका देने वाला इसलिए था क्योकि इस पहले उन्हें कभी इस तरह बिना किसी प्रॉपर ऑडिसन और मोके टेस्ट के फाइन लाइज़ नहीं किया गया था पर क्योकि प्रियंका असली में भी ऐसी है तो उनके लिए उनकी एक्टिंग काम करे गई

प्रिंयका को अपना क्यों बदलना पड़ा/ लोकप्रियता (Why Priyanka had to change the name)

शो से पहले ही साल 2019 में एक नुमेरोलॉजिस्ट ने उनको अपना नाम परी से प्रिंयका में बदले के लिए सलाह दी जिसे पर प्रियंका ने कहा था की वैसे उन्होने असली नाम से काफी अच्छे काम किये है पर कभी कभी किस्मत में और कुछ भी अच्छा हो सकता है ऐसा सोच कर उन्होंने इस सुझाव को अपनाना ही सही समझा और किस्मत से उनके इस नाम ने बहुत सारे अवसर खोल दिए और आज उनकी लोकप्रियता हर जगह है जिसका कारण उनकी एक्टिंग स्किल भी है

उनका कौन कौन सा किरदार निभाने का सपना है

अपने एक इंटरव्यू प्रियंका ने बतया की उनका सपना जबी मेट की करीना और हाईवे में आलिया जैसे किरयादारे निभाने का है प्रियंका एक बहुत बड़ी बर्ड लवर है और अपने सोशल मीडिया पर लगातार एनीमल्स के साथ फोटो साझा करती है प्रियंका के भाई का नाम योगेश चौधरी है वो अपने पापा इतनी लाड़ली रही है की हमेशा उनके बातो में अपने पापा नाम रहता है और अपने हर काम पापा को गर्व महसूस कराने के लिए करती है उन्हें राजमा चावल और चूरमा हदे से ज्यादा पसंद है और मोहब्बते और कभी ख़ुशी कभी गम उनके पसंदीद फ्लिमों में से एक है उनकी दोस्त गरिमा और माँ उनके सबसे से अच्छी दोस्त है

Priyanka chahar choudhary biography in hindi

व्यक्तिगत जीवन

वास्तविक नाम:- परी चौधरी

उपनाम:- प्रियंका चाहर चौधरी

जन्म:- 13  अगस्त  1996

उम्र:- 2021 तक) 25वर्ष

जन्म स्थान:- जयपुर राजस्थान, भारत

माता का नाम:- ज्ञात नहीं

पिता का नाम:- ज्ञात नहीं

Priyanka Chahar Choudhary Brother


भाई:- योगेश चौधरी

व्यवसाय:- अभिनेत्री ,मॉडल

गृह नगर:-  जयपुर राजस्थान, भारत

वर्तमान निवास:- मुंबई

राष्ट्रीयता:- भारतीय

डेब्यू टीवी शो:- गढ़बंधन

धर्म:- हिंदू

जाति:- मारवाड़ी

शौक:-  नृत्य

प्रेम संबंध/अन्य जानकारियां

वैवाहिक स्थिति:- अविवाहित

पसं.दीदा चीजें

पसंदीदा भोजन:-  राजमा चावल और चूरमा

पसंदीदा अभिनेत्रियां:- आलिया,करीना कपूर

धन-संपत्ति का विवरण

वेतन:- 25 करोड़

FAQ

Q.1 Priyanka Chahar choudhary Date of Birth ?

Ans. 13 August 1996

Q.2 Priyanka chahar choudhary weight?

Ans. 50kg

Q.3 Priyanka chahar choudhary Age?

Ans. 25age

Q.4 Priyanka chahar choudhary first serial?

Ans. गठबंधन शो gathbadhan

Q.5 Priyanka chahar choudhary serials?

Ans. गठबंधन, उड़ारियाँ, सावधान इंडिया, ये है चाहते

Q.6 Priyanka chahar choudhary height?

Ans. फुट और इंच में-5'6"

Q.7 Priyanka chahar choudhary songs?

Ans. online, chunni,Hanju,Mai bewafa

Q.8 Priyanka Chahar Choudhary husband?

Ans. koi nahi ha unmarreid

Read also :- Priyanka chopra biography in hindi

कोई टिप्पणी नहीं