Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

  Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

 

Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/inspirational-stories-from-life-of_0631361955.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

खुद पर यकीन करे|आत्मविश्वास रखे 

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी इंसान असफल होने के लिए नहीं, सफल होने के लिए पैदा होते हैं हनेरी थोरो ने कहा था राल्फ वॉल्डो इमसर्न ने यह घोषणा की थी, “आत्मविश्वास सफलता का पहला रहस्य हैं”  Motivational Story In Hindi

     लेकिन कितने सारे लोगो को खुद पर भरोसा नहीं हैं कितने सारे लोग कैरियर को तबाह करने वाले आत्म-शंका तथा आत्म-विश्वास के मानसिक नजरिए से पीड़ित हैं!

खुद को अक्षम और अयोग्य मानने वालो की सख्या दरअसल लाखो-करोड़ो मे होगी ये दुखी व्यक्ति, ये “हममे वह नहीं हैं, जिसकी जरूरत हैं” किस्म के लोग, हर जगह अपनी ही प्रगति को रोक रहे हैं, खुद को ही पराजित कर रहे हैं Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi  

उस व्यक्ति की तरह, जिसने मुझे विदेश हाल मे ही फोन किया था एक युवक अँग्रेजी मे थोड़े घबराए हुए और माफी मागने वाले अंदाज़ मे बोल रहा था मेरे सामने एक ऐसी समस्या आ गई हैं, जिससे मैं निबट नहीं सकता मैं बस इतना जानता हूँ की मैं यह काम नहीं कर सकता दरअसल मुझे पूरा भरोसा हैं कि यह मेरे लिए बहुत ज्यादा हैं मैं नहीं कर सकता...” उसकी आवाज़ हताशा मे धीमी होते होते खो गई

मैंने  कहा, “क्या आप खुद को सामान्य आदमी मानते हैं?”

“आपको मतलब हैं कि क्या मैं मानसिक रूप से सामान्य हूँ? देखिए, मुझसे यह सवाल कभी नहीं पूछा गया हैं, लेकिन मैं पागल या सिरफिरा नहीं हूँ |”

“अच्छी बात हैं क्या आप शारीरिक रूप से बीमार हैं ?” Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

“ओह नहीं मैं युवा हूँ और मेरी सेहत बहुत अच्छी हैं “

“बहुत बढ़िया आपकी शिक्षा ?”

“देखिए, मैंने यूनिवर्सिटी से स्नातक कि उपाधि ली हैं और मेरा शैक्षणिक रिकॉर्ड बहुत अच्छा हैं |”

“ठीक हैं जवान, अब स्थिति कि तरफ देखते हैं तुम मानसिक और शारीरिक रूप से सामान्य हो तुम्हारे पास अच्छी शिक्षा हैं तो फिर तुम अंटलाटीक महासागर के पार से फोन पर कमजोर, घबराई हुई आवाज़ मे यह बताने के लिए इतना पैसा क्यू खर्च कर रहे हो कि तुम बहुत बुरी स्थिति मे हो? तुम्हें यह विश्वास क्यू हैं कि यह इतनी बड़ी समस्या हैं कि तुम इसे नहीं सभाल सकते हो?” Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/inspirational-stories-from-life-of_0631361955.html


“देखिए, मुश्किलो के बारे मे सोचने से मैं दशहत मे आ गया था मैं मुसीबतों के भवर मे फसा हुआ महसूस करने लगा था तभी मैंने शेल्फ पर आपकी एक पुस्तक देखी  मैंने उसे उठाया, थोड़ा पढ़ा और आखिर यह अंदाज़ा लगाया कि न्यूयॉर्क मे दोपहर कब होगी फिर मैंने आपको फोन कर दिया पाँच मिनट मे आपने फोन उठा लिया क्या यह कुछ नहीं हैं?” Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

मैंने जवाब दिया, “इससे यह पता चलता हैं कि आप काफी सक्रिय और कर्मशील व्यक्ति हैं और मुझे इसमे असामान्य एक्जीक्यूटिव क्षमता कि झलक भी मिलती हैं आपने खुद से यह नहीं कहा, क्या मुझे फोन करना चाहिए? शायद वे नहीं मिल पाएँ और अगर मेरी उनसे बात हो भी गई, तो मैं उनसे क्या कहूँगा? शायद वे सोचेगे कि मेरा दिमाग सरक गया हैं, मैं पलायनवादी हूँ आदि नहीं, आपके मन मे ऐसे नकारात्मक या आत्मशंक के विचार नहीं आए आपके अच्छे मस्तिष्क ने काम कि एक योजना बनाई और आपने उस पर तत्काल अमल कर दिया

“इससे मुझे आपके बारे मे असल सच्चाई पता चलती हैं आपका शुरवाती वाक्य कि समस्या आपके लिए बहुत बड़ी हैं, कि आप उसका सामना नहीं कर सकते, नहीं कर सकते, आपके एक नकली, झूठ स्वरूप कि ओर संकेत करता हैं मैं यह तो नहीं कहुगा कि आपकी समस्या मुश्किल नहीं होगी हो सकता हैं यह बहुत मुश्किल हो हो सकता हैं, इसे सुलझाने मे आपकी पूरी योग्यता लग जाए, लेकिन यह बात जान ले इससे उबरने के लिए आपको जितनी चीजों कि जरूरत हैं, वे सब आपके पास है

“एक और सवाल क्या आपको ईश्वर पर याकिन  हैं ?” Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

“डॉ पील” उसने जवाब दिया, “ अगर मुझे ईश्वर पर यकीन  नहीं होता, तो मैं आपको यानि पादरी को कभी फोन नहीं करता”

“बहुत बढ़िया,” मैंने कहा “तो फिर अब हमे प्रार्थना करना चाहिए शायद यह आपके द्वारा सुनी गई सबसे महंगी प्रार्थना होगी, लेकिन यह लो!” मैंने फोन पर प्रार्थना की हैं कि वह अपनी अच्छी शारीरिक और मानसिक सेहत को पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी समस्या के खिलाफ लगाए  मैंने प्रार्थना कि झिझक और डर से भरी उसकी आत्मा का नवीनीकरण हो जाए मैंने उसकी आक्रामक, कर्म प्रेरित योगयता के लिए धन्यवाद भी दिया और सक्रात्मक विचार व्यक्त किया कि उसका नजरिया इसी समय बदल गया था Inspirational Stories from the life of great personalities in hindi

जब लोग मनाने लगते हैं कि वे बहुत कुछ कर सकते हैं, तो वे वाकई बहुत उल्लेखनीय कम कर डालते हैं जो लोग खुद पर विनम्र विश्वास करना सीख लेते हैं उनमे एक गहरा और दृढ़ आत्मविश्वास होता हैं वे मानव जाति के लिए वरदान होते हैं, क्योकि वे अपने गुण उन लोगो तक प्रेरणा बनाते हैं जिनमे ये गुण नहीं होते हैं                                                    

👉Read More (और पढे ) एक कहानी बहुत अच्छी (जब राह कठिन हो)👈

 

 

कोई टिप्पणी नहीं