Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

  Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

 Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/best-motivational-short-storyhindi.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Motivational Story  Winning is an Event ;Being A Winner Is A Spirit

जीत एक घटना हैं ; विजेता होना एक भाव
Best Motivational Short Story

तीन लोग मैराथन(Marathan) रेस मे अन्य सैकड़ो लोगो के साथ दौड़ | मेडल किसी चोथे ने जीता क्या इसका मतलब यह हुआ की वे तीन लोग हार गए थे? हर्गिज नहीं | उन तीनों ने अलग अलग वजहों से रेस मे भाग लिया था पहले ने अपनी क्षमता आजमाने के लिए रेस मे भाग लिया था, और उसने आशा से अच्छा प्रदर्शन किया दूसरा अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर बनाना चाहता था, और उसने वैसा ही किया तीसरे ने कभी मैराथन भाग नहीं लिया था उसका उदेश्य था रेस मे भाग लेना, और उसे पूरा करना, और उसने किया भी इससे हमे क्या पता चलता हैं? वे तीनों अलग अलग उदेश्य लेकर दौड़े, और तीनों विजेता रहे, चाहे उनमे से किसी ने भी मेडल न जीता हो Best Motivational Short Story

 

जैसा की मार्क ने कहा हैं, “किसी सम्मान के योग्य होते हुए भी उसे न पाना, अयोग्य होकर उसे पाने से बेहतर हैं सही सम्मान सम्मानित होने की योगयता मे हैं, न की सम्मान पाने मे”

अगर जीतना ही एकमात्र उदेश्य हो, तो इंसान अपने मन की उस अंदरूनी खुशी से महरूम हो जाता हैं जो किसी अच्छे काम को करने की वजह से पैदा होती हैं जीतने से ज्यादा जरूरी इज्जत और सम्मान के साथ जीतना, और उस जीत के काबिल होना हैं बेईमानी की जीत से सम्मान के साथ हार अच्छी हैं सम्मानपूर्वक हारना दिखाता हैं –तैयारी मे कमी, लेकिन बेईमानी की जीत दिखाती हैं –चरित्र की कमी

जब किसी इंसान को यह पता हो की कोई नहीं जान पाएगा की उसने क्या किया, और क्या नहीं किया, तब वह क्या करता हैं इसी बात से उसके चरित्र की असली पहचान होती हैं कोई भी जीत इस योग्य नहीं की उसके लिए जमीर से समझौता करके झटपट कामयाबी दिलाने वाले गलत रास्तो को अपनाया जाए ट्रॉफी (Best Motivational Short Story)तो आप भले ही जीत ले, लेकिन यह जानते हुए की वह सच्चाई से नहीं जीती गई हैं, उससे आपके मन को खुशी कभी नहीं मिलेगी एक ट्रॉफी जीतने से ज्यादा अहम बात हैं, एक अच्छा इंसान होना विजेता हर दिन यह सोचकर जीते और काम करते हैं की यह उनके जीवन का आखिरी दिन हैं, क्योकि इनमे से कोई एक दिन हमारा आखिरी दिन होगा और हम नहीं जानते की वह कौन-सा होगा जब वे इस दुनिया से जाते हैं, तो एक विजेता के तरह जाते हैं

कई बार जीत से ज्यादा हार विजय होती हैं Best Motivational Short Story

  Read More (और पढे) एक शिक्षक जो बच्चो के गलत काम पर कुछ नहीं बोलता           

 विजेता उदार होते हैं :WINNERS ARE GRACIOUS

याद रेखीए, विजेता उदार होते हैं वे कभी अपने बारे मे डींग नहीं हाकते, वे अपने साथी, विपक्षी खिलाड़ियो, दोनों को पूरा सम्मान देते हैं, और उनकी प्रशसा करते हैं

सफल होना तो बहुत लोग जानते हैं, पर सफलता को सभालना कम ही जानते हैं       Best Motivational Short Story

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/best-motivational-short-storyhindi.html





Motivational Story : सफलता का ब्लूएप्रिंट
BLUEPRINT FOR SUCCESS
Hindi Motivational Story for Success

हम दुनियाभर मे कई संगठनो और आम लोगो के लिए एक तीन दिन की सेमिनार आयोजित करते हैं जिसका नाम हैं ब्लूएप्रिंट फॉर सक्सेस(BluePrint For Success) दुनिया के बहुत से संगठनो के लिए यह सेमिनार खासतौर पर उनमे कम करने वालो के लिए आयोजित की जाती हैं, और आम लोगो के लिए यह खुले तौर पर आयोजित की जाती हैं यह सिद्धान्त पर आधारित होती हैं “जीतने वाले अलग कम नहीं करते, वे हर काम अलग ढंग से करते हैं”(Winners don’t do different things.They do things differently.”) यह सिद्धान्त इस सोच के जवाब मे आया “जीत हे सब कुछ हैं |’इस बाद वाली फ़िलॉसफ़िको मनाने वाले की निष्ठा पर मुझे शक होता हैं यह किलर इंस्टिक्ट (Killer Instinct) का गलत मतलब देती हैं अगर आप किसी राह चलते इंसान से पूछे,”किलर इंस्टिक्ट का मतलब क्या हैं?” तो ज़्यादातर लोग यही जवाब देगे, “जैसे भी हो, आपको जीतना हैं रास्त चाहे टेढ़ा हो, या सीधा |” यह किलर इंस्टिक्ट  नहीं, बल्कि पूरी बेईमानी हैं

एक अच्छे खिलाड़ी के लिए किलर इंस्टिक्ट का मतलब हैं – Best Motivational Short Story

आप 100 प्रतिशत नहीं, बल्कि 200 प्रतिशत मेहनत और कोशिश करे |            

कोई बिना मेडल के भी विजेता हो सकता हैं, और यदि जीत को सही नज़रिए से न देखा जाए, तो वह मेडल जीतने के बाद भी हारा हुआ हो सकता हैं  Best Motivational Short Story                                    

Motivational story for child

 Read More (और पढे ) हम सभी को धरती पर एक उदेश के साथ भेजा गया हैं कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करे  

कोई टिप्पणी नहीं