Short Motivational Story Hindi ऐसी कहानी जो आपकी सोच बदल देगी
Short Motivational Story Hindi ऐसी कहानी जो आपकी सोच बदल देगी
Luck Favours Those Who Help Themselves
भाग्य उनकी मदद करता हैं जो अपनी मदद खुद करते हैं(Short motivational story hindi
Motivational khani in hindi
एक कस्बे मे बाढ़ आई एक आदमी के सीवा यहाँ रहने वाला हर आदमी किसी सुरक्षित स्थान पर जा रहा था जिस आदमी ने अपनी जगह नहीं छोड़ी उसका कहना था मुझे विश्वास हैं की भगवान मेरी रक्षा केरेगा पानी का स्तर बढ़ने पर उसे बचाने के लिए एक जीप आई पर उस आदमी ने यह कह कर जाने से इंकार कर दिया मुझे विश्वास हैं (some of the Best Short Motivational story in hindi)
की भगवान मेरी रक्षा करेगा पानी का स्तर और बढ़ने पर वह अपने मकान की दूसरी मजिल पर चला गया तब उसकी मदद करने के लिए एक नाव आई उस आदमी ने उसके साथ भी यही कह कर जाने से इंकार कर दिया की मुझे विश्वास हैं
भगवान मेरे रक्षा करेगा पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था वह आदमी अपने मकान की छत पर चला गया उसकी मदद के लिए हेलीकोप्टर आया लेकिन उस आदमी ने अपनी वही बात फिर दुहराई मुझे विश्वास हैं
भगवान मेरी रक्षा करेगा आखिरकार वह डूब कर मर गया भगवान के पास पहुचने पर उसने उनसे गुस्से भरे लहजे मे सवाल किया मुझे आप पर पूरा विश्वास था फिर आपने मेरी प्रार्थनाओ को अनसुना कर मुझे डूबने क्यो दिया ?भगवान ने जवाब दिया तुम क्या सोचते हो तुम्हारे पास जीप, नाव और हेलीकोप्टर किसने भेजा था (inspiration story in hindi)
भाग्यवादी नजरिए से उभरने का केवल एक ही तरीका हैं की हम जिम्मेदारियाँ कबुल करे और किस्मत पर यकीन करने के बजाए वजह और नतीजे के सिध्दात मे विश्वास करे जिंदगी मे कोई लक्ष्य इंतजार चाहत और अचंभित होकर सोच विचार करते रहने से नहीं बल्कि काम तैयारी और योजना से हासिल होता हैं(some of the Best Short stories in hindi)
(Short Motivational story in hindi) किस्मत लायक लोगो पर मेहरबान होती हैं
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल (Alexander Graham bell) अपनी ऊँचा सुनने वाली पत्नी के लिए सुनने मे मदद देने वाली एक मशीन बनाने की जीतोड़ कोशिश कर रहे थे वह उस मशीन को बनाने मे तो नाकामयाब रहे पर उसी दौरान उन्होने टेलीफ़ोन बनाने का सिध्दात ढूँढे निकाला क्या हम ऐसे व्यक्ति को भाग्यशाली मानेगे?
अच्छी किस्मत तभी हासिल होती हैं जब तैयारी और अवसर का मेल हो कोशिश और तैयारी के बिना अच्छे संयोग घटित नहीं होते
भाग्य ऊपर एक कविता लिखी गई हैं
भाग्य
उसने सारा दिन काम किया
और सारी रात काम किया
उसने खेलना छोड़ा
और मौज मस्ती छोड़ी
उसने ज्ञान ग्रथ पढ़े
नई बाते सीखी
जब उसने अपनी सफलता का मुकाम पाया
तो लोगो ने उस पर भाग्य(किस्मत)
की मेहरबानी जोड़े दी उससे कहा
ये सब किस्मत की मेहरबानी हैं
Short Motivational story Hindi हर समस्या में सकारात्म्क सभावनाये होती हैं
किसी चीज़ को छुपाना ईश्वर की महिमा हैं हर समस्या मे किसी रचनात्मक संभावना के रहस्यमयी तत्व छुपे होते हैं चाहे वह सभावना आपके लिये हो या किसी और के लिये
हर सिक्के के दो पहलू होते है एक व्यक्ति के लिये जो समस्या हैं वह किसी दूसरे के लिये लाभदायक व्यवसाए बन सकती हैं
उदाहरण के लिये चूहे दुनिया भर के लोगो के लिये समस्या हैं बहरहाल अमेरिका मे सिर्फ चूहो की उपस्थिति हमारी अर्थव्यवस्था मे करोड़ो डॉलर का योगदान देती हैं चूहे हजारो नौकरियों के लिये जिम्मेदार हैं फैक्ट्रीयाँ चूहे पकड़ने की मशीन बनाती हैं चुहामार दवाओ मे बहुत से परिवारों को रोजगार मिलता हैं( Short Motivational Story in Hindi with Moral)
इसी तरह हर मानवीय समस्या मे उस आदमी के लिये संभावनाये छुपी होती हैं, जो उन्हे खोजने का इच्छुक होता हैं
दिवालियापन एक व्यक्ति के लिये इतना भयानक अनुभव था कि उसने इस प्रक्रिया से गुजरने वाले दूसरे लोगो कि मदद करने का फैसला किया आज वह उन लोगो को परामर्श देता हैं, जो दिवालिया घोषित करने जा रहे हैं
एक व्यक्ति कि समस्या दूसरे व्यक्ति का अवसर हैं अस्पतालो का अस्तित्व सिर्फ इसलिये हैं क्योकि लोग बीमार पड़ते हैं
आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो कृपया करके शेयर करें यह आर्टिकल मैंने कुछ किताबों को पढ़कर कर लिखा है अकरम कोई गलती होने पर कृपया कमेंट में करके बताएंऔर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें मेरा नाम विकाश है
बहुत अच्छा कहानी है, धन्यवाद शेयर करने के लिए
जवाब देंहटाएंयह भी प्रेरणा दायक कहानी जरूर पढ़ें