Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Elon Musk Story in Hindi | इलोन मस्क जीवन परिचय

  Elon Musk Story

 

Elon Musk Story

Elon Musk Story In Hindi


1988 में, वह कनाडा चले गए और एक अमेरिकी नागरिक बन गए Elon Musk Story इलोन मस्क वर्तमान में टेस्ला मोटर्स, सोलर सिटी के सीईओ हैं वह मुख्य उत्पाद वास्तुकार होने के साथ-साथ स्पेसएक्स के सीईओ और सीटीओ भी हैं।फाल्कन हेवी रॉकेट के डिजाइन और निर्माण में इलोन मस्क  का बहुत बड़ा योगदान है, यही वजह है कि ज्यादातर लोग उन्हें फाल्कन रॉकेट के लिए भी जानते हैं।

इलोन मस्क का बचपन का जीवन (Elon Musk's childhood life)Elon Musk Story

एलन मस्क जैसे लोग सदी में  दो-चार ही पैदा होते हैं इलोन मस्क वो लोग हैं जो फ्यूचर को कंट्रोल करना जानते हैElon Musk Story बचपन से ही दस साल की उम्र में ही वह इतनी किताबें पढ़ लिए थे जो एक ग्रेजुएट भी नहीं पढ़ पाता 12 साल की उम्र में घर में पड़े पड़े कंप्यूटर से उन्होंने कंप्यूटर पर एक गेम बना डाला और उस गेम को 500 डॉलर के अंदर @@पहली दफा एक ऑनलाइन कंपनी को बेच डाला बचपन से ही उनका ज्यादा फोकस था की समस्या सबसे बड़ी समस्या है समाधान ढूंढना वह क्या कहते थे एक ही समस्या है की समस्या समस्या नहीं है समाधान ढूंढना बड़ी समस्या है उनकी कंपनी में आकर कोई यह बोल दे सर यह हो नहीं सकता वह उसकी कंपनी का आखरी दिन होता था वह क्या कहते थे कि होगा जरूर होगा सोचो कैसे होगा

एलन मस्क पृथ्वी के लिए जीना चाहते हैं(Elon Musk wants to live for the earth)

इलोन मस्क का मानना क्या है. कि विफलता विकल्प है यह ऐसे व्यक्ति हैं.

जो की पृथ्वी के लिए जीवित रहना चाहते हैं.

इन्होंने सोलर सिटी बनाई जो सतत ऊर्जा निर्माण पर काम करती हैं.

इन्होंने टेस्ला मोटर बनाई जो सतत ऊर्जा की खपत पर काम करती हैं.

पेट्रोल डीजल का चक्कर ही खत्म हो जाए प्रदूषण रहित हो जाए

पृथ्वी के लिए हाई क्लास प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं Elon Musk Story

Elon Musk Storyयह एक ऐसे व्यक्ति हैं .जो हाई क्लास प्रोडक्ट बनाने में फोकस करते हैं .आज यह पृथ्वी के 21वें सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते हैं स्व सिखाया प्रोग्रामर और रॉकेट वैज्ञानिक इन्होंने रॉकेट विज्ञान की पढ़ाई नहीं की है. किताबों को पढ़ पढ़ कर उन्होंने रॉकेट विज्ञान को समझ लिया बचपन में

यह किताबी की किताबी कीड़े थे.बचपन में किताबें पढ़ पढ़ कर बचपन में ही उन्होंने एक डीप वीजन (गहरी दृष्टि) एक ओबसेशन (जुनून) कर लिया. पृथ्वी को बदलने के लिए यह कहते हैं .एक गोल छेद में एक वर्ग खूंटी को मजबूर करने का प्रयास न करें. महान नेता एक चौकोर खूंटी को गोल छेद में जबरदस्ती करने की कोशिश न करें .वह क्या कहते हैं. स्क्वायर को राउंड में घुसाने की कोशिश नहीं करते हैं .Elon Musk Story

एलोन मस्क अपनी टीम को कैसे बिल्ड करते हैं Elon Musk Story

Elon Musk Story बुद्धिमान व्यक्ति वह है जो अपनी उच्च प्रदर्शन टीम को  बिल्ड करते हुए उनकी आंतरिक शक्ति को पहचानता है इसका अर्थ क्या हुआ कभी भी मछली को पेड़ पर नहीं चढ़ाते पेड़ पर बंदर को चढ़ाते हैं  बंदर अपने आप चढ़ जाएगा मछली जिंदगी भर मेहनत करने पर भी नहीं चढ़ेगी

इनका मानना है कि अगर असाधारण काम कराना है टीम से तो टीम पार फुल होनी जरूरी है पहली बार में सही आदमी हायर करो साधारण आदमी जब उससे रिजल्ट अचीव नहीं होता तो वह मान लेता है  तो यह मान लेता है रिजल्ट अचीव इसलिए नहीं हुआ कि यह हो नहीं सकता लेकिन  यह बिल्कुल विपरीत है यह कहते हैं कि नहीं हुआ से कोई मतलब नहीं रिजल्ट तो अचीव करना है तरीके अलग-अलग अपना लो गोल को नहीं बदलना गोल को नहीं बदलना तरीके बदलने हैंElon Musk Story

पूरा बचपन 10 12 12 15 15 घंटे अकेले घर में बैठकर पढ़कर इन्होंने निकाल दिए. जिंदगी भर सातों दिन काम किया एक दिन में 15-15 घंटे काम किया. अपने आप से वह अपेक्षा करते थे. जो कोई नहीं कर सकता यह क्या कहते थे. वह नहीं करना जो किया जा सकता है .मुझे वो करना है जो करना चाहिए .इनकी वर्ल्ड क्लास कंपनी की लिस्ट में Zip2, X.com, Paypal, Spacex, Tesla, SolarCity, hyperloop|one, OpenAI, Neuralink, The Boring Company, जिनमें Spacex, Tesla, SolarCity, और hyperloop|one, कि चर्चा पूरी दुनिया कर रही है यह कहते थे कि मैं मंगल ग्रह पर लोगों को भेजूंगा मंगल ग्रह पर जीवन चालू कर दूंगा

Zip2 की कैसे शुरुआत हुई?(How did Zip2 get start)

Elon Musk story 1995  में अपने भाई किम्बल के साथ मिलकर इन्होंने Zip2 की  शुरुआत करी और Zip2 मैं जल्दी ही इनको फंडिंग भी मिल गई शुरू में पिता के पैसों से किया बाद में  एक्सटर्नल फंडिंग भी मिली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर बढ़ते चले गए आगे चल के क्योंकि अभी यह जवान थे इनका एक्सपीरियंस इतना बड़ा था नहीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने यह सोचा कि यह आदमी सीओ बनने के लायक नहीं है इनको सीओ की पोजीशन से हटा दिया गया

X.com और Paypal की कैसे शुरुआत हुई?(How did X.com and Paypal get start)

Dotcom Bubble सन 2000 से पहले 1999 में फटने के कगार पर था.

Elon Musk Storyसारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने यह सोचा कि इस कंपनी को बेच देते हैं. कॉम्पैग को यह कंपनी बेच दी गई .जहां से जो पैसा मिला.उसमें इनका 7% इक्विटी था. जिसमें इनको 22 मिलियन डॉलर तुरंत मिला वह 22 मिलियन डॉलर यह घर में रख कर के रईस आदमी की तरह घूम सकते थे.लेकिन वह पूरे 22 मिलियन डॉलर एक-एक करके आगे इन्वेस्ट शुरू कर दी. तुरंत चालू करी x.com यह एक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी थी. अपने आप में पहली ऐसी कंपनी दुनिया भर में आगे चल के एक कन्फेट्टी नाम की कंपनी के साथ कलेश हुआ उसी समय दोनों कंपनी मर्ज हो गई उसका नाम पड़ गया पयपाल(paypal) क्या आप जानते हैं.पयपाल पूरी दुनिया भर में फेमस हैElon Musk Story

Spacex कंपनी शुरू करने तक का सफर(The Journey to Starting the Spacex Company)

इलोन मस्क रुके नहीं अब क्या सोचे मुझे लगता है

कि मंगल ग्रह पर जीवन होना चाहिए यह सोचे कि मंगल ग्रह पर पेड़ पौधे पैदा करूंगा।

मंगल ग्रह पर लोगों को बसाऊगा पूरा जीवन बसाऊगा यह रसिया गए रसिया जाकर

इन्होंने बोलाकुछ ऐसे रॉकेट का अरेंजमेंट किया जाए

जिस मैं मंगल ग्रह जा सकूं उन्होंने इनको प्रपोजल दिया 8 मिलियन डॉलर लगेगा

अब यह सोचने लगे कि 8 मिलियन डॉलर तो बहुत ज्यादा है रसिया में काफी नेगोशिएट करने की कोशिश किए

उनके प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया गया वापस आकर यह सोचे की क्यों ना मैं खुद ही रॉकेट बना लूं

तो पढ़ने लग गए अपने आप पढ़ पढ़ कर ही  उसी समय इन्होंने Spacex कंपनी खोल दी

जिस प्रकार में हेनरी फोर्ड ने कमर्सिअली ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कार असेंबली लाइन से उससे पहले गाड़ियां बहुत महंगी बनती थी.

हेनरी फोर्ड ने कमर्सिअली वायबल बनाने के लिए बड़ा एक असेंबली लाइन बना दिया.

जबकि बोले जैसे हेनरी फोर्ड कमर्शियली वायबल किया में स्पेस ट्रैवल को कमर्शियली वायबल क्यों नहीं कर सकता.

उन्होंने बोला 8 मिलियन डॉलर तो बहुत ज्यादा है. एक रॉकेट का तो यह सोचने लगे कुछ ऐसा किया जाए.

उन्होंने एक रीयूज़ऐबल रॉकेट तैयार किया जाए.जो एक रॉकेट साइंस कि इन्होंने पढ़ाई तो फॉर्मर्ली नहीं की थी लेकिन इससे पता चलता है.

कि एक आदमी नेट खोलकर किताबे खोलकर एन्सिक्लोपीडिए(encyclopedia) किताबों को पढ़कर खुद भी सीख सकता है.

और वह इन्होंने किया प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन स्पेस ट्रैवल को रिडिजाइन कर देगा हैं . इसमें किसी को विश्वास नहीं हुआ.

उनकी मदद करने कोई नहीं आया. एक्चुअली मुद्दा यह नहीं था. कि रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है.

एक्चुअली मुद्दा यह थाकि लो कॉस्ट में रॉकेट को ऑर्बिट में पहुंचाना है और उसी रॉकेट को वापस लेकर आना है.

रीयूज़ करने के लिए और वही इन्होंने पहला लांच किया

इलोन मस्क का पहला लांच

इन्होंने पहला लांच किया इनके इंजन में आग लग गई. और इनको बहुत बड़ा नुकसान हुआ हैं.

दूसरी बार फिर ट्राई किया. दूसरी बार इनका जो रॉकेट था. स्पेस में गया लेकिन ऑर्बिट में नहीं पहुंचा.

फिर ऑफ रूट हो गया. फिर तीसरी बार स्पेस में जाते ही ऑफ रूट हो गया हैं . तीन बार में इतना नुकसान हुआ जितना भी इनको पैसा मिला था पीछे जो इनको पे पाल की तरफ से पैसा मिला था. तो वह सारा पैसा इन्होंने डाल दिया लेकिन तीनों बार में पैसा खत्म हो गया था .

फंडिंग एजेंसी से खत्म हो गया .नासा(Nasa) से कॉन्ट्रैक्ट मिला था

वह पैसा भी गया अब इन्वेस्टर बोले अब तो कुछ भी नहीं बचा

अब तो कंपनी खत्म लेकिन यह बोले एक ट्राई और करूंगा क्या करेंजी आदमी थे इन्होंने एलाउंसमेंट कर दे

की चौथा लांच कुछ ही महीने में करूंगा एक्चुअली इस इंडस्ट्री में इतने छोटे-छोटे फासले पर कोई लॉन्स नहीं करता और अपना सब कुछ दाव पर लगाने को तैयार थे अपना घर मकान बेचकर किराए पर शिफ्ट हो गए सब के कर्जे लेकर के आखरी बार ट्राई किया ना केवल सफल हुए डेढ़ मिलियन डॉलर का नासा से प्रोजेक्ट भी मिला

नासा द्वारा फंड किया

नासा ने इनको फंड किया कि आप हमारे लिए काम काम करेंगे आप जानते हैं कि इसरो(Isro) नासा(Nasa) यह सब सरकारी पैसों पर काम करते हैंलेकिन रीयूज़ऐबल रॉकेट सरकारी पैसे के बिना प्राइवेट दम पर बिना फॉर्मल में पढ़ाई के अपने आप किताबे खोल कर पढ़ पढ़ कर के खुद ही कर डालाऐसा पैरानॉइड विजन अपने प्रोडक्ट अपने क्राफ्ट को अचीव करने के पीछे ऑब्सेशन  देखिए यही मैं अपने देश में देना चाहता हूं हमारे देश में भी ऐसे कई लोग खड़े होंगे जो इस ब्लॉग को पढ़ रहे हैं आज यह नासा(Nasa) स्पेस एजेंसी इक्विपमेंट(Equipment) कार्गो और सेटेलाइट ऑर्बिट तक पहुंचाते हैं और प्रोजेक्ट बना दिया

टेस्ला में इलेक्ट्रिक कार बनाने का सफर              

इलोन मस्क टेस्ला मोटर्स में भी पैसा डाल दिया. टेस्ला मोटर्स में इन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया हैं . पूरी तरह कंपनी में घुस गए.

जल्दी ही इनको कंपनी का सीईओ भी घोषित कर दिया गया.इन्होंने टेस्ला को लेकर के इलेक्ट्रिक कार बनाने का विजन तैयार किया हैं.

जो पहली गाड़ी बनी. वो अपनी कॉस्ट से डबल कॉस्ट पर चली गई $109,000 डॉलर की एक गाड़ी बनी.

एक्चुअली ये सोच रहे थे. शुरू शुरू में 50000 में बन जाएगी.

लेकिन जब बनाने लगे .तो इसकी कॉस्ट डबल हो गई तो गाड़ी बिकी नहीं बिकने बहुत दिक्कत हुई.

दूसरी बार कॉस्ट बहुत कम हुई तीसरे प्रयास में एक्चुअल रीजनेबल कॉस्ट आ गई

जिससे इनकी बिक्री बहुत तेज हुई स्पेसएक्स में कई फेलियर आये उसके बाद X.com में और पेपाल के समय में फेलियर आये पहले भी इनको निकाल दिया गया

इलोन मस्क क्या कहते हैं

टेस्ला में भी आए तो कंटिन्यू फैलियर आते गए यह क्या बोलते हैं.

असफलता एक विकल्प है. (Failure is an option) याद रखिए इलोन मस्क अपने आप में ही एक केस स्टडी है.

सफलतापूर्वक असफल होने की कला (Art of failing Successfully) है .

आज 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ दुनिया के 50 सबसे पैसे वाले अरबपतियों में इनका नाम आता है

दुनिया भर में इनका इंश्योरेंस इतना बड़ा हो गया भारत भी आ रहे हैं

इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को लेकर के उसकी तैयारी हो रही है

हमारे प्रधानमंत्री से भी इनकी मुलाकात हुई  और आप तो जानते ही हैं

आज हमारे देश में पेट्रोल डीजल गाड़ियां हटाने की पूरी तैयारी की जा रही है

इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने के लिए ड्राइवरलेस 500 गाड़ियां पावरफुल गाड़ियां बना रहे हैं एलोन मस्क दुनिया भर में छा गए हैं फीचर को जा

दिशा पटानी की बायोग्राफी पढ़ने के लिए क्लिक करें :- Disha Patani Biography in Hindi 

1 टिप्पणी