Top 2 Best Motivational Story in Hindi For success 2022 | Best Motivational story in hindi for success Khani in Hindi for students This m...
Top 2 Best Motivational Story in Hindi For success 2022 | Best Motivational story in hindi for success Khani in Hindi for students
This motivational story for students in hindi
Motivational khani in hindi, Motivational in hindi for deppression
Top 2 best motivational story in hindi for success 2022
हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं
Best Motivational Story Internal Motivation :आंतरिक प्रेरणा
Motivational khani in hindi
एक लड़का फूटबाल खेलने की प्रैक्टिस करने लगातार आता था लेकिन वह कभी टीम मे शामिल नहीं हो सका जब वह प्रैक्टिस करता था, तो उसके पिता मैदान के किनारे बैठ कर उसका इंतज़ार करते रहते थे मैच शुरू हुए तो वह लड़का चार दिन तक प्रैक्टिस करने नहीं आया वह क्वार्टर फ़ाइनल (Quarter final) और सेमी फ़ाइनल(Semi Final) मैचो(match) के दौरान भी नहीं दिखा
लेकिन वह लड़का फ़ाइनल (Final Match ) मैच के दिन आया और उसके कोच(Coch) के पास जाकर कहा “आपने मुझे हमेशा रिजर्व खिलाड़ियो(reserve Player) मे रखा और कभी टीम मे खेलने नहीं दिया Short Motivational stories in with moral
लेकिन कृपा करके आज मुझे खेलने दे “ कोच ने कहा, “बेटा, मुझे दुख हैं के तुम्हें यह मौका नहीं दे सकता टीम मे तुमसे अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं इसके आलवा यह फ़ाइनल मैच हैं स्कूल की इज्जत दाँव पर लगी हैं मैं तुम्हें मौका देकर खतरा मोल नहीं ले सकता “लड़के ने मिन्नत करते हुए कहा, सर, मैं आपसे वादा करता हूँ
की मैं आपके विश्वास को नहीं तोडुगा मेरी आपसे विनती हैं की मुझे खेलने दे “ कोच ने इससे पहले लड़के को कभी इस तरह विनती करते हुए नहीं देखा था उसने कहा, “ठीक हैं बेटे, जाओ, खेलो, लेकिन याद रखना की मैंने यह निर्णय, अपने ही बेहतर फैसला के खिलाफ लिया हैं और स्कूल की इज्जत दाँव पर लगी हैं मुझे शर्मीदा न होना पड़े Motivational Story
खेल शुरू हुआ लड़का तूफान की तरह खेला उसे जब भी गेंद मिली, उसने गोल मार दिया कहना न होगा की वह उस मैच का हीरो बन गया उसकी टीम को शानदार जीत मिली खेल खत्म होने के बाद कोच ने उस लड़के के पास जाकर कहा, “बेटा, मैं इतना गलत कैसे हो सकता हूँ? मैंने तुम्हें पहले कभी इस तरह खेलते हुए नहीं देखा यह चमत्कार कैसे हुआ? तुम इतना अच्छा कैसे खेल गए?” लड़के ने जवाब दिया, “कोच, आज मेरे पिताजी मुझे खेलते हुए देख रहे थे “कोच ने मुड़ कर उस जगह को देखा
जहाँ उसके पिताजी बैठा करते थे, लेकिन वहाँ पर कोई नहीं बैठा था कोच ने पूछा, “बेटा, तुम जब भी प्रैक्टिस करने आते थे, तो तुम्हारे पिताजी वहाँ बैठा करते थे लेकिन आज मैं वहाँ पर किसी को नहीं देख रहा हूँ “लड़के ने उत्तर दिया, “कोच मैंने आपको यह कभी नहीं बताया की मेरे पिताजी अंधे थे चार दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई आज पहली बार वह मुझे ऊपर से देख रहे हैं stories with moral in hindi short hindi stories
Read more ( और पढ़ें) Short motivational story in hindi
आत्मसम्मान, उपलब्धि के अहसास, ज़िम्मेदारी और विश्वास जैसी आंतरिक प्रेरणाए व्यक्ति के अंदर से आती हैं आंतरिक प्रेरणा व्यक्ति को अनुभव होने वाली आंतरिक संतुष्टि हैं इसका संबध जीत या सफलता से नहीं होता, बल्कि यह तो किसी काम को पूरा करने से महसूस होने वाले पूर्णता से जन्म लेती हैं इसका रिश्ता केवल मंजिल पाने से नहीं, बल्कि किसी काम को अंजाम तक पहुँचा देने के अहसास से होता हैं Motivational story in hindi
किसी निर्थरक लक्ष्य को हासिल करने से आत्मसंतुष्टि नहीं मिलती आंतरिक प्रेरणा टिकाऊ होती हैं, क्योकि यह इंसान के अंदर ही जन्म लाती हैं, और आत्म प्रेरणा का रूप लेती हैं Motivational Story in hindi for child
सफलता पाने के लिए अपनी प्रेरणा को पहचानने और लगातार शक्तिशाली बनाने की जरूरत होती हैं अपने लक्ष्य को लिखिए, और उसे अपने सामने रख पढ़ा कीजिए जिससे आप अपने लक्ष्य के प्रति प्रबल इच्छा बना सके
आपको आर्टिकल पसंद आ रहा हो तो कृपया करके शेयर करें और कमेंट करें
Hindi Motivational Story : दूसरा कदम औरों की परवाह
Motivational khani in hindi
एक दिन एक दस साल का बच्चा एक आइसक्रीम की दुकान पर गया और टेबल पर बैठा कर एक महिला वेटर से पूछा, “एक कोन(cone) आइसक्रीम कितने की हैं?” उसने कहा, “पचहत्तर सेंट की |” बच्चा मे पकड़े सिक्को को गिनने लगा, फिर उसने पूछा की छोटी कप वाली आइसक्रीम कितने की हैं? Motivational story for kids
वेटर ने बेसब्री से कहा, “ पैसठ सेंट्स की |” लड़का बोला, “मुझे छोटा कप ही दे दो | “ लड़का अपना आइसक्रीम खाया, पैसे दिए और चला गया | जब वेटर खाली प्लेट उठाने के लिए आई तो उसने जो कुछ देखा, वह बात उसके मन को छू गई वहाँ दस सेंट्स ‘टिप के रखे हुए थे उस छोटे बच्चे ने उस वेटर का खयाल किया उसने सवेदनशीलता दिखाई थी उसने खुद से पहले दूसरे के बबारे मे सोचा | Motivational Thoughts in hindi for students
अगर हम सब दूसरे के लिए उस छोटे बच्चे की तरह सोचे, तो यह दुनिया कितनी हसीन हो जाएगी दूसरों को खयाल करे और नम्रता व शिष्टता दिखाएँ दूसरों का खयाल रखना यह दिखाता हैं की हम उनकी परवाह करते हैं
आप यहां तक पढ़ते हुए पहुंचे हैं तो आपको आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा कृपया करके शेयर करें बाकी और लोगों की सोच बदल सके
कोई टिप्पणी नहीं