Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Disha Patani Biography in Hindi | दिशा पटानी जीवन परिचय

    Disha Patani Biography in Hindi | दिशा पटानी जीवन परिचय Disha Patani   Biography in Hindi  दिशा का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली ...

 

 Disha Patani Biography in Hindi | दिशा पटानी जीवन परिचय

Disha Patani Biography in Hindi दिशा का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हायर मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था दिशा मुख्य रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली है बात करें दिशा की जन्मतिथि की तो उन्होंने न तो अपनी जन्मतिथि के बारे में बात की और न ही अपनी जन्मतिथि पोस्ट की, इसी वजह से इंटरनेट पर उनकी जन्मतिथि को लेकर काफी भ्रम है, कहीं उन्होंने अपनी जन्मतिथि 13 जून 1992 लिखी है और कहीं 27 जुलाई 1995 लिखा है,

Disha Patani Biography in Hindi | दिशा पटानी जीवन परिचय


दिशा पटानी के परिवार के बारे में जानकारी(Disha Patani's family)

दिशा पटानी के परिवार में कुल पांच लोग हैं दिशा के पापा का नाम जगदीश पटानी है जो उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी ऑफिसर हैं  उनकी मां एक हेल्थ इंस्पेक्टर हैं दिशा पटानी की एक बहन और एक भाई है  भाई का नाम सूर्यवंश पटानी है बहन का नाम खुशबू पटानी है जो एक आर्मी ऑफिसर है दिशा बताती हैं कि वह अपनी बहन से बहुत  इंस्पायरर हैं वह अपनी बहन के बहुत क्लोज हैं दिशा बचपन में बहुत शरारती हुआ करती थी उनके घर पर जब पहला फोन आया था तो दोनों बहने लोगों को फोन कर कर के परेशान किया करती थी

दिशा पटानी के परिवार(Disha Patani Family

Disha Patani Height

सेंटीमीटर-170cm) में ऊंचाई (लगभग)

मीटर में 1.70m

फुट इंच में 5'7''


दिशा पटानी की स्कूल की पढ़ाई और ग्रेजुएशन तक जानकारी

दिशा पटानी की स्कूली पढ़ाई 12वीं तक उन्होंने बरेली में ही की थी दिशा बचपन में एक पायलट बनना चाहती थी वह स्कूल की कक्षा में एक टॉपर स्टूडेंट थी दिशा को पढ़ाई करना बहुत पसंद था पढ़ाई करने के चक्कर में वह अपने लुक पर ध्यान नहीं दे पाती थी उनमें आत्मविश्वास की काफी कमी थी इसीलिए अपने क्लासमेट से भी बात नहीं कर पाती थी वह सीनियर क्लास में आने के बाद उन्हें हॉलीवुड फिल्में और सिंगर बहुत पसंद आने लगे इसीलिए वह खुद पर भी बहुत ध्यान देने लगी उन्होंने खुद को विकसित करना शुरू कर दिया दिशा को बॉस्केटबॉल जिम्नास्ट का भी बहुत शौक था दिशा को स्कूल में बॉस्केटबॉल और जिम्नास्ट का भी बहुत शौक था बॉस्केटबॉल में तो वह स्टेट लेवल की प्लेयर रह चुकी है दिशा बरेली से 12वीं करने के बाद ग्रेजुएशन करने लखनऊ पहुंच गई जहां उन्होंने एमडी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया दिशा यहां से B.Tech कर रही थी

Disha Patani School


दिशा पटानी का करियर(Disha Patani Career)

उन्होंने एमडी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया दिशा यहां से B.Tech कर रही थी और उन्हें ग्रेजुएशन के दूसरे साल पता चला कि मध्य प्रदेश में मॉडलिंग प्रतियोगिता होनी है एक मॉडल के तौर पर दिशा हर तरह से परफेक्ट थी इसीलिए उन्होंने मन बना लिया की वह इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी दिशा इस बारे में अपने घर पर कहा हालांकि  घर पर उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मना नहीं किया पर सभी लोग बिजी होने के वजह से उनके साथ कोई मध्य प्रदेश नहीं जा पा रहा था फिर दिशा ने तय किया कि वह अकेले ही मध्य प्रदेश जाएंगी दिशा ने उस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और यह प्रतियोगिता जीत भी गई इसके बाद दिशा को मॉडलिंग के और भी ऑफर आने लगे और इसके बाद उन्होंने बहुत से खिताब अपने नाम की अब दिशा को फोटोशूट और ऐड की भी ऑफर आने लगे वह मॉडलिंग में इतनी बिजी हो गई कि वह कॉलेज के लिए भी समय नहीं कर पा रहा थी इसीलिए दिशा ने कॉलेज छोड़ना ही बेहतर समझा दिशा कॉलेज छोड़कर मुंबई चली गई जहां उन्होंने एक मॉडलिंग एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया दिशा ने जब कॉलेज छोड़कर मुंबई जाने का फैसला लिया तो उनके घर वालों को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया दिशा के माता-पिता यह सोच रहे थे की दिशा अपने करियर को लेकर बहुत कंफ्यूज है इसीलिए वह कभी पायलट कभी इंजीनियर कभी मॉडल तो कभी एक्ट्रेस बनने को ट्राई करती रहती हैं माता-पिता से उन्हें कोई खास सपोर्ट नहीं मिल रहा था और यहां उनकी बहन खुशबू ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया कि तुम एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो उन्होंने भी सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए वह मुंबई में कुछ ना कुछ तो हासिल करके ही रहेगी दिशा अब फिल्म में ऑडिशन के साथ साथ ऐड के भी ऑडिशन भी देने लगी वह मुंबई में फ्लैट में अपनी जैसी मॉडल के साथ रहती थी दिशा को जो भी छोटे से छोटा काम मिलता था वह उसे कर लेती थी क्योंकि वह अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के लिए उनके पास पैसों की कमी रहती थी हालांकि वह अच्छे घर से थी पर पैसों की प्रॉब्लम के बारे में उन्होंने अपने घर पर कभी कुछ बताया ही नहीं साल 2014 में दिशा को करण जौहर की एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म नो सेक्स प्लीज वी आर इंडियन में कास्ट कर लिया गया पहले तो इस फिल्म की शूटिंग लेट होती गई फिर बाद में इसका आईडिया ही कैंसिल कर दिया गया साल 2015 में कैडबरी डेयरी मिल्क के ऐड में दिशा पटानी को बहुत पसंद किया गया और वह वहीं से फेमस होना शुरू हुई दिशा ने टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का भी ऑडिशन दिया था जहां उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया दिशा खुद भी यह बात मानती है कि उस ऑडिशन में उनका एक्ट बहुत खराब था दिशा का फिल्मों में डेब्यू एक साउथ इंडियन मूवी लोफर से हुआ

Disha Patani Biography in Hindi(दिशा पटानी जीवन परिचय)

दिशा पटानी की फिल्मोग्राफी दिशा पटानी(Filmography Disha Patani)

यह मूवी सुपरहिट रही इसके बाद साल 2016 में बेफिक्रे सॉन्ग में टाइगर और दिशा को साथ देखा गया यह सॉन्ग लोगों ने बहुत पसंद किया साथ ही टाइगर श्रॉफ और दिशा की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया दरअसल इस सॉन्ग की कोई प्लानिंग नहीं की गई थी टाइगर दिशा और रितिक रोशन एक एडवर्टाइजमेंट शूट करने वाले थे पर मोहनजोदड़ो की शूटिंग में रितिक को चोट लग गई जिसके बाद वह ऐड सूट नहीं हुआ टाइगर और दिशा की जोड़ी डायरेक्टर को बहुत अच्छी लगी तो उन्होंने सोचा कि दोनों के साथ एक म्यूजिक वीडियो बना लिया जाए साल 2016 में वह मूवी आई जिसने उन्हें बहुत बड़ी पहचान दिला दी यह मूवी थी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बनाई गई एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी यह मूवी ना सिर्फ दिशा के लिए सुशांत सिंह राजपूत  और कियारा आडवाणी के करियर के लिए भी एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई एम एस धोनी मूवी में दिशा का रोल छोटा ही था पर जितना भी था मेन रोल था और मूवी को सुपरहिट बनाने में उस रोल में एक अहम भूमिका निभाई थी एम एस धोनी मूवी  करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग मिलियन में पहुंच गई आपको यह जानकर हैरानी होगी दिशा इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थी दरअसल मेकर रकुल प्रीत सिंह को कास्ट करने वाले थे पर शूटिंग में लेट होने के वजह से रकुल साउथ की मूवी की शूटिंग में बिजी हो गई जिसके बाद दिशा को मूवी में ले लिया गया मूवी की शूटिंग शुरू हुई तो दिशा को पहले ही दिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक रोमांटिक सीन शूट करना था पर दिशा पहला ही सीन रोमांटिक करने के लिए तैयार नहीं थी इसीलिए वह बहुत लो कॉन्फिडेंट फील कर रही थी सुशांत सिंह राजपूत यह बात समझ गए थे इसीलिए वह दिशा से जाकर बात करने लगे उन्होंने दिशा कर काफी देर बात करें उत्तर दिशा के अंदर जिससे दूसरे नंबर आत्मविश्वास आ जाए उन्होंने दिशा से काफी देर बात करी उन्होंने आसानी से वह सीन शूट कर लिया दिशा को उस मूवी के दौरान सुशांत का बिहेवियर बहुत पसंद आया और दोनों अच्छे दोस्त बने सुशांत बॉलीवुड के पहले कलाकार थे जो दिशा पटानी के दोस्त बने वह दोनों हमेशा अच्छे दोस्त रहे साल साल 2017 में दिशा ने एक इंडो चाइनीस मूवी में काम किया जिसका नाम था कुंग फू योगा इस मूवी में दिशा ने अस्मिता नाम की लड़की का रोल किया था इसके बाद साल 2018 में दिशा की बड़ी हिट मूवी आई नाम था बागी 2 इस मूवी में उनके अपोजिट टाइगर श्रॉफ थे 60 करोड़ में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का बिजनेस किया साल 2019 में दिशा सलमान खान की भारत मूवी में सर्कस गर्ल के रोल में नजर आई दिशा एक अच्छी जिम्नास्ट है इसीलिए उन्हें यह रोल दिया गया भारत मूवी में सलमान खान के साथ काम करने के बाद दिशा ने कहा था की हो सकता है मैं और सलमान एक साथ कभी किसी मूवी में नजर ना आए क्योंकि हम दोनों में एज डिफरेंस काफी ज्यादा है जब सलमान को यह बात बताई गई उन्होंने हंसते हुए कहा उससे क्या फर्क पड़ता है मेरी तो दिशा से भी छोटी लड़की के साथ मूवी आने वाली है दिशा ने सलमान खान के साथ काम करना बहुत खुशनुमा पल बताया और दिशा ने जो बोला था और शायद वह एक मजाक ही था क्योंकि सलमान खान की अगली फिल्म राधे में लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आई हैं राधे मूवी में दिशा दीया नाम की लड़की का रोल  प्ले कर रही हैं इसके बाद भी दिशा की कई मूवी आने वाली हैं जिनमें कटरीना और और एक विलेन रिटर्ंस की शूटिंग भी चल रही है दिशा ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में वह सब कुछ हासिल किया है जो बहुत से आउटसाइडर को सपने में भी नहीं मिलता एक समय था जब दिशा के माता-पिता इस फैसले से संतुष्ट नहीं थे पर अब दिशा की कामयाबी को देखकर उनके पापा बोलते हैं कि जरूर मैंने पिछले जन्म में कोई अच्छे काम किए होंगे तभी मुझे इतने होना हार बच्चों का पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आज दिशा के पापा अपनी बेटी पर गर्व करते हैं दिशा भी अपने पापा को सुपर हीरो बोलते हैं

दिशा पटानी अवॉर्ड्स(Disha Patani Awards)

 दिशा को एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी मूवी के लिए बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड मे मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड स्टार डस्ट अवॉर्ड बेस्ट एक्टिंग डेब्यु का अवॉर्ड इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स बेस्ट फीमेल अवार्ड बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला

दिशा पटानी बॉयफ्रेंड(Disha Patani boyfriend)

पहले पहल दिशा पटानी के बॉयफ्रेंड के रूप में एक टीवी कलाकार पार्थ समथान को माना जा रहा था किंतु बाद में उन्हें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ देखा जाने लगा दिशा और टाइगर श्रॉफ पहली बार बेफिक्रे सॉन्ग के सूट पर मिले थे और उसके बाद वह दोनों क्लोज आते गए पर असल में इन दोनों की पहली मुलाकात जिम हुई थी और वही से वह दोनों अच्छे दोस्त बन गए टाइगर और दिशा में एक बात बहुत कॉमन है वह दोनों फिटनेस लवर है हालांकि ना ही कभी दिशा ने और ना ही कभी टाइगर ने यह माना वह दोनों रिलेशनशिप में हैं जब भी उनसे एक दूसरे के बारे में पूछा जाता है दोनों ही एक दूसरे को अपना अच्छा और सपोर्टिव दोस्त बताते हैं पर उन दोनों का एक दूसरे के साथ हद से ज्यादा समय बिताना एक दूसरे के घर में कई दिनों तक रहना एक दूसरे की देखभाल करना बताता है कि वह दोनों रिलेशनशिप में है और यह बात उनके सभी दोस्त भी बोलते हैं अब इंतजार है उन दोनों के कबूल करने का टाइगर ने दिशा के बारे में कहा है कि मुझे हमेशा से ही ऐसे दोस्त की जरूरत थी दिशा से मैंने ग्राउंड ली इमोशनली स्ट्रांग रहना सीखा है बात करें

Disha Patani Boyfriend


दिशा पटानी की पसंदीदा अभिनेत्री(Favorite Actress of Disha Patani)

दिशा की फेवरेट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा उन्हें बहुत पसंद है और प्रियंका से हमेशा इंस्पिरेशन लेती आई है और वह कहती हैं कि नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए भी प्रियंका ने सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खुद को स्थापित किया है यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है दिशा की तरह प्रियंका भी बरेली से हैं

दिशा सुपरहीरो की फैन(Disha Superhero Fan)

दिशा सुपर हीरो की बहुत बड़ी फैन है उनकी फेवरेट सुपर हीरो मूवी वंडर वूमेन दिशा का भी सपना है कि सुपर हीरो वाली मूवी में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करें दिशा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं और उनके फोटो सूट के फोटो और जिनके भी वीडियो बहुत वायरल रहते हैं इसीलिए दिशा को इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग मिली है

व्यक्तिगत जीवन

 

वास्तविक नाम:- दिशा पटानी

जन्म:- 27 जुलाई 1995 / 13 जून 1992 इन दोनों में से असली जन्म तिथि कौन सी है अभी तक पता नहीं चला है

उम्र:- 2021 तक) 1. 26 वर्ष / 2. 29 वर्ष

जन्म स्थान:- बरेली उत्तर प्रदेश, भारत

राशि:-  मिथुन राशि

माता:-   ज्ञात नहीं

पिता:- जगदीश पटानी (डीएसपी ऑफिसर)

बहन:- खुशबू पटानी (आर्मी ऑफिसर)

बॉयफ्रेंड:-  पार्थ समथान(अभिनेता), टाइगर श्रॉफ(अभिनेता)

व्यवसाय:- अभिनेत्री

गृह नगर:-  टनकपुर उत्तराखंड, भारत

राष्ट्रीयता:- भारतीय

कॉलेज:- एमडी यूनिवर्सिटी

डेब्यू:-   तेलुगू फिल्म अभिनेत्री: लोफर (2015)

     बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री: एम एस धोनी(2016)

धर्म:- हिंदू

शौक:-  पढ़ना जिमनास्टिक और नृत्य करना

वैवाहिक स्थिति विवाहित ब्वॉयफ्रेंड एंड अन्य मामले

वैवाहिक स्थिति:- अविवाहित

ब्वॉयफ्रेंड एंड अन्य मामले :- पार्थ समथान(अभिनेता), टाइगर श्रॉफ(अभिनेता)

 

पसंदीदा चीजें

पसंदीदा भोजन:-  चाइनीस खाना रणबीर

पसंदीदा अभिनेता:- रणबीर कपूर, जिम कैरी, अल्लू अर्जुन, अक्षय कुमार

पसंदीदा अभिनेत्रियां:-  प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ

पसंदीदा फिल्म:- बॉलीवुड: बर्फी(2012)

पसंदीदा रंग:-  सफेद, गुलाबी

पसंदीदा किताब:- Only Love is Real By Brian Weiss,Many Lives,Many Masters BY Brian Weiss

धन-संपत्ति का विवरण

संपत्ति:-  लगभग 50 करोड

विवाद

अपनी आयु और जन्मतिथि को लेकर दिशा पटानी विवादों में रही है क्योंकि वर्ष 2012 में वीडियो में उनके द्वारा दिए गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जन्मतिथि 13 जून 1992 बताई लेकिन वर्ष 2016 में उन्होंने अपनी जन्मतिथि 27 जुलाई 1995 बताइए

कोई टिप्पणी नहीं