Motivational Story for Success | लोग आश्चर्यजनक काम करते हैं लोग आश्चर्यजनक काम करते हैं
Motivational Story for Success |लोग आश्चर्यजनक काम करते हैं
लोग
आश्चर्यजनक काम करते हैं
हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं
आपको
ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को
मिलेगा एक लेखक अमेरिका के बार मे कुछ ऐसे
लिखते हैं अगर हम मस्तिष्क के वृहद ससाधनों को ज्यादा महत्व देने लगे, तो हम आश्चर्यजनक काम करते हैं – निश्चित रूप से हमारी कल्पना से ज्यादा
महान व्यक्ति क्या बन सकता हैं और वह क्या कर सकता हैं, यह
काफी हद तक उस आत्म –सीमा से तय होता हैं, जो वह मानसिक रूप
से अपने लिए तय करता हैं अगर वह अपनी छवि देखते समय सीमा के दायरे को छोटा रखता
हैं तो मस्तिष्क से होने वाला संसाधनो का प्रवाह कम हो जाएगा और पूर्ण संभावना की
सिर्फ छोटी सी धारा रहेगी अगर इसके विपरीत, वह अपनी और अपनी
संभावनाओ की विशाल और सटीक छवि देखेगा, तो मस्तिष्क के
संसाधनो की शक्ति का प्रवाह उतना ही ज्यादा होगा जो व्यक्ति खुद को बेहतर बनाना
चाहता हैं, उसे साहस की जरूरत पड़ती Motivational Story for Success
साहस मानसिक शक्ति की प्रेरणा हैं जैसा
बासिल किंग ने अपनी पुस्तक मे कहा था, “साहस से इसका सामना करो और आप अपने आस –पास अप्रत्याशित शक्तियों को पाएगे, जो आपकी मदद करने के लिए आ जाएगी|” मस्तिष्क, जो हेमशा तत्पर सेवक होता हैं साहस पर प्रतिक्रिया केरेगा, क्योकि साहस दरअसल मानसिक संसाधनो को प्रदान करने का आदेश हैं साहस से
उम्मीद करे और शक्ति हमेशा मिलेगी Motivational Story for Success
ताईवान
मे एक चीनी डिनर मे मैं अपनी पुरानी दोस्त गलडिस से मिलला जो छोटे कद लेकिन सशक्त
मस्तिष्क वाली महिला थी मैंने ध्यान दिया कि बैठने के बाद उनके पैर फर्श से ऊपर
रहते थे हालांकि वे ब्रिटिश थी लेकिन चीनी पोशाक पहने थी लंदन के कोकनी इलाके मे
एक गरीब परिवार मे जन्मी गलडिस एक दोलतमंद आदमी के घर नौकरानी का काम करती थी Motivational
Story for Success
लंदन मे एक दिन वे सल्वेशन आर्मी की स्ट्रीट
मीटिंग ने गई संगीत से आकर्षित होकर रुक गई और वक्ता की बाते सुनने लगी किसी कारण
से उन्होने वही मिशनरी बनने का फैसला कर लिया लेकिन एक गरीब, आशिक्षित लड़की इस लक्ष्य को कैसे पूरा कर सकती थी?
उसके मालिक के पास चीन पर एक बेहतरीन
लाइब्रेरी थी उसने जब गलडिस को एक दिन अपनी पुस्तके पढ़ते देखा, तो उसे फटकारने लगा उसने कहा, “मैंने तुम्हें झाड़ू
पोछे के लिए काम पर रखा हैं अपनी पुस्तके पढ़ने के लिए नहीं “
गलडिस ने स्पष्ट किया, “लेकिन सर, मेरी चीन मे बहुत रुचि हैं कृपया मुझे
अपनी पुस्तके पढ़ने दे”
“ठीक हैं, लेकिन घर
का काम पूरा होने के बाद” Motivational
Story for Success
वह तब तक पढ़ती रही, जब तक कि वह चीन पर चलता-फिरता एनसाइक्लोपीडिया नहीं बन गई फिर उसके मन
मे उस देश मे मिशनरी बनने कि तीव्र प्रेरणा हुई उसने मिशन बोर्ड मे आवेदन दिया, उसके अधिकारी बहुत बुद्धिजीवी धर्माधिकारी थे उन्होने इस संजीदा लड़की का
शैक्षणिक परीक्षण लिया, जिसे वह पास नहीं कर पाई उन्होने
उससे कहा, “माफ करना, तुम हमारे मानदडो
पर खरी नहीं उतर पाई हो तुम चीन नहीं जा सकती |”
लेकिन क्या इससे उसका उत्साह कम हुआ ? बिलकुल भी नहीं उसने एक एक शिलिग जोड़े और आखिरकार अपने डैम पर चीन चल दी
वह नैनकिंग और पिकिंग की सड़को पर भाषण देने लगी गलडिस एलवर्ड का कैरीयर इतना
उल्लखनीय था कि बरसो बाद उस पर एक फ्लिम बनाई गई जिसका शीर्षक था, “इन ऑफ सिक्थ हॅप्पीनेस” यह काफी लोकप्रिय हुई
गलडिस एलवर्ड जिसमे धनीभूत भरी हुई थी, ने मुझे बताया कि वह किस तरह सड़को पर बोली और उसने लोगो को बताया कि धरती
कि कोई भी शक्ति आस्थावान व्यक्ति को हरा नहीं सकती, क्योकि
ईश्वर हमेशा उसके साथ होता हैं
भाषण का यह सिलसिला कई चीनी शहरो मे सप्ताह दर सप्ताह चलता रहा
आखिरकार इसकी वजह से उसे अपने जीवन के सबसे नाटकीय इम्तिहान से गुजरना पड़ा Motivational
Story for Success
वह अपराधी का रक्तरंजित छुरा ले लेती हैं
“लगता है
आपका दिमाग चकरा गया हैं, सर, “उसने दहशत मे कहा “लेकिन मैंने तो तुम्हें सड़क
पर बोलते सुना था कि तुम्हारा ईश्वर हमेशा तुम्हारे साथ हैं”
“ओह, तो तुम सच
नहीं बोल रही थी मैं तो सिर्फ वही जानता हूँ, जो मैंने
तुम्हारे भाषण मे सुना था और मैंने तुम पर यकीन कर लिया”
उसे तब एहसास हुआ कि अगर वह चीनी जनता को
प्रभावित करना चाहती हैं, तो उसे उस जेल मे
जाना होगा और अपने विश्वास का प्रदर्शन करना होगा Motivational
Story for Success
गलडिस एलवर्ड सुरंग मे से चलकर जेल गई उसे जेल
के आहते मे दाखिल किया गया और अंदर भेजने के बाद दरवाजा जल्दी से बंद कर दिया गया
गलडिस ने पागल कैदी को खून से सना छुरा लहराते देखा वह कैदी बेकाबू होकर इधर-उधर
भाग रहा था और हर व्यक्ति उसके रास्ते से हटने के लिए भाग रहा था अचानक वह उसके
सामने आ गया वह हैरान होकर रुक गया वे एक दुसर के सामने खड़े थे नाटी औरत और यह
गुस्सैल दैत्य
गलडिस ने उसकी जंगली और लाल आंखो मे देखा, अपने छोटे हाथ को आगे बढ़ाया और शांति से कहाँ “मुझे वह हथियार दे दो “वह
झिझका, चकराया –फिर उसने विन्रमता से महिला
को छुरा थमा दिया गलडिस ने कैदीयो से कहा कि अगर वे समपर्ण कर देगे, तो वह माफी का आग्रह करेगी और अजीब बात यह हैं कि कैदीयो ने उसका कहना
माना बाद मे गलडिस ने गवर्नर से मिलकर उनकी शिकायतो का उजित निराकरण करवाया आप कुछ
भी कर सकते हैं बशर्त आप ठान ले? सिद्धान्त की आध्यात्मिक
शक्ति का कितना जबर्दस्त प्रदर्शन हैं Motivational Story for
Success
जाहीर हैं, आपकी समस्या उतनी नाटकीय नहीं होगी जितनी गलडिस एलवर्ड की थी लेकिन यह
कभी न भूले कि आपमे एक ऐसी शक्ति हैं जिसे किसी भी स्थिति मे बुलाया जा सकता हैं
माल्टबी डी बैबकॉक ने कहा था: “जीवन के इम्तिहान हमे तोड़ते नहीं बनाते हैं “और जब आप अपने दिमाग के सशक्त संसाधनों का सहारा लेते हैं, तो कोई भी चीज़ आपको नहीं तोड़ नहीं सकती
Short emotional story in
hindi , motivational stories for students to w ork hard
कभी भी खुद से यह न कहे कि आप यह
या वह काम नहीं कर सकते कभी नकारात्मक रूप से यह दावा न करे कि कोई काम संभव नहीं
है खुद को बस इतना बताएं कि आप कोई भी काम कर सकते हैं सबसे पहले यह सोचे कि आप कर
सकते हैं, फिर कोशिश करने मे जुट जाएँ और तब
आपको यह सचमुच पता लगेगा कि आप सचमुच कर सकते हैं खुद पर भरोसा करना सीखे हैं
आपको कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया
कहानी को बहुत से लोगो को भेजे
Read More (और
पढे ) एक कहानी बहुत अच्छी (अमेरिका मे कुछ ऐसे चमत्कार हुऐ )
कोई टिप्पणी नहीं