Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

  Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi Motivational story in hindi | जब राह कठिन हो    

 

Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

Motivational story in hindi |जब राह कठिन हो   

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/inspirational-stories-from-life-of.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Motivational Story: When the road is hard

जब राह कठिन हो 

Best Motivational Short Story

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी कई बार प्रेरणा सख्त प्रहारो के रूप मे आती हैं आपकी राह मे बाधाए आती हैं Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

कुछ सचमुच सख्त अनुभवो से आपका सामना होता हैं कुछ लोग इसके सामने घुटने टेक देते हैं और हार मान लेते हैं लेकिन मुश्किले दूसरे लोगो को ज्यादा दृढ़ता से सोचने और काम करने के लिए प्रेरित करती हैं विलियम ए. वार्ड ने इसे बखूबी कहा हैं: “विपत्ति कुछ लोगो को तोड़ देती हैं बाकी लोग इसके कारण रिकॉर्ड तोड़ देते हैं शेक्सपियर ने कहा था, “विपत्ति के लाभ मधुर हैं, “क्योकि वे जानते थे कि यह एक प्रेरक शक्ति हैं जो सशक्त लोगो को अधिक ऊँचे स्तर तक पहुँचा देती हैं मैंने एक बार जे॰सी पेनी से उनकी सफलता का रहस्य पूछा था बिना झिझके उन्होने जवाब दिया “विपत्ति।“ बाद मे उन्होने कहा, “अगर मैं मुश्किल रास्ते से ऊपर आने के लिए मजबूर नहीं होता, तो कभी कुछ नहीं बन पाता।“

कुछ समय पहले काऊलून, होंग्कोंग मे नेथन रोड पर चलते समय मैंने एक विंडो मे मेरे एक प्रिय मित्र कि मूर्ति देखी यह कर्नल हरलैन सैडर्स की मूर्ति थी, केटुकी फ्राइड चिकन शॉप सस्थापक थे Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

 

मैंने कहा, “कार्बिन, केटुकी की बहुत पहले की असफलता से आप काफी दूर आ गए हैं, कर्नल। और यह दूरी सिर्फ भौगोलिक ही नहीं हैं प्रेरणा की कितनी बढ़िया रोमांचक कहानी हैं, जो सचमुच प्रेरित करती हैं 65 साल की उम्र मे असफल, जबकि 80 साल की उम्र मे दुनिया भर मे मशहूर और अमेरिका की जनता का चहेता।“

उनके पिता खनिक थे और उस वक़्त खनिक ज्यादा पैसे नहीं कमाते थे उनकी माँ एक शर्ट फैक्ट्री मे काम करती थी कई छोटे बच्चे थे इसलिए परिवार के लिए खाना बनाने के काम कर्नल हरलैन को सौंप दिया गया इससे उन्हे बाद मे अपने फ्राइड चिकन बिजनेस मे लाभ हुआ वे हमेशा कड़ी मेहनत करते थे उन्हे सिक्स्थ ग्रेड के अंत मे स्कूल छोड़ना पड़ा उन्होने उस गरीबी का अनुभव झेला, जो उस वक़्त केटुकी के पहाड़ो और टेनेसी के गरीब इलाको मे फैली हुई थी वे बहुत गरीब थे आखिर उन्होने छोटा रैस्टूरेंट(restaurant) खोला उनका तर्क था लोग खाना तो नहीं छोड़ सकते उन्होने कई सालो तक इसमे जमकर मेहनत की धंधा अच्छा चल रहा था तभी हाईवे का मार्ग बदल गया और उनका सब कुछ चला गया उस वक़्त उनकी उम्र 65 साल थी Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

 

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/inspirational-stories-from-life-of.html

कर्नल हरलैन सैडर्स और केटुकी फ्राइड चिकन(KFC) जो आज के समय मेKFC के नाम से जाना जाता हैं

कर्नल हरलैन सैडर्स कार्बिन, केटुकी मे एक सुबह जब अपने कार मे बैठे थे तो डाकिए ने उन्हे सोश्ल सेक्युरिटी का पहला चेक थमाया 65 साल के बूढ़े, दिवालिया और पराजित हो चुके इस व्यक्ति ने चेक  देखकर कहा, “सरकार मुझे हर महीने 105 डॉलर देने वाली हैं ताकि मैं जैसे तैसे जिंदा रह सकूँ यकीनन कोई न कोई काम तो ऐसा होगा, जो मैं खुद के और अन्य लोगो के लिए कर सकता हूँ।“ प्रेरणा उन्हे धकेल रही थी वे सोचने लगे और सोचने से हमेशा परिणाम मिलता हैं

उनके मन मे अपनी माँ की फ्राइड चिकन रेसिपी का विचार आया यह एक खास फॉर्मूला था उन्होने अपने फ्राइड चिकन फॉर्मूले के फ्रैंचाइजी बनाने का फैसला किया @

दर्जनो रैस्टूरेंट(restaurant) के ठुकराने के बाद उन्होने साल्ट लेक सिटी मे अपना पहला फ्रैंचाइजी बनाया यह तत्काल हिट हो गया दस साल बाद 75 साल की उम्र मे उन्होने कंपनी बेच दी और नई कंपनी के सद्भावना प्रचारक बन गए कर्नल सैडर्स के जीवन की कहानी उन्हे मिली वित्तीय सफलता के कारण महत्वपूर्ण नहीं हैं उनका अनुभव मूलत: इस तथ्य को रेखांकित करता हैं कि कोई भी व्यक्ति उसकी सहमति या इच्छा के बिना पराजित नहीं होता हैं इससे यह भी रेखांकित होता हैं जीवन सभावनाओ से भरपूर हैं बशर्त कोई प्रेरित हो जाए और काम करे और सोचे फिर आप पाते हैं कि अगर आप ठान ले, तो कुछ भी कर सकते हैं Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

 

नोट्रे डेम ने जब फ्रेक लीही अपनी बेहतरीन फूटबॉल टीमो को खिला रहे थे तो मैंने लॉकर रूम कि दीवार पर एक दिलचस्प वाक्य देखा इसे खिलाड़ी फूटबॉल के मैदान मे जाते समय देखते थे इस पर लिखा था, “जब राह मुश्किल हो जाती हैं तो दृढ़ लोग ही आगे बढ़ते हैं। “ इस विचार को अपनी चेतना मे रख ले परिस्थितियों के मुश्किल होने पर आपके भीतर का दृढ़ स्वरूप सचमुच आगे बढ़ने लगेगा जब स्थितियों मुश्किल हो जाएँ, तो याद रखे कि शायद इसी स्थिति मे आपके लिए सुनहरे अवसर के द्वार खुल सकते हैं तो आगे बढ़ते रहे और वह प्रेरणा पाएँ जो सचमुच प्रेरित करती हैं

Inspirational stories from the life of great personalities in Hindi

हम कुछ सुझाव दोहरा लेते हैं जो बताते हैं कि प्रेरणा आपके लिए क्या कर सकती हैं:

1 यह आपके भीतर आग जलाती हैं वह आग, जो आंतरिक शक्ति बढ़ाती हैं

2 यह आपकी प्रतिभाओ को उजागर करती हैं क्या आप सचमुच अपनी क्षमताओ को जानते हैं? इनकी तलाश करे, क्योकि वे पहले से ही वहाँ हैं फिर इन्हे मुक्त करे

3 रुके न रहे, पूरी तरह जुटे रहे

4 और आप चाहे जो करे आधे मन के कभी न बने

5 प्रेरक लोगो के संपर्क मे रहे

6 प्रेरक विचार विकसित करे, जो शक्ति से भरे हो

7 विपत्ति मे प्रेरणा लेते रहे, क्योकि अक्सर मुश्किलों मे ही सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलते हैं                                          

 

लोग इस दुनिया मे आगे निकलते है, वे उठकर अपनी मानचाही परीस्थितियो को तलाश करते है और अगर उन्हे नहीं मिलती है, तो उनका निर्माण कर देते है यही नजरिया समस्याओ का मुक़ाबला करने मे चमत्कारिक परिणाम देता है हार मानने के जल्दबाजी न करे- कभी हार न माने अगर आप ठान ले, तो कुछ भी कर सकते हैन                                               

👉Read More (और पढे ) सेल्समैन की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें👈

 

कोई टिप्पणी नहीं