Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Heart Touching Motivational Story in Hindi

  Heart Touching Motivational Story in Hindi 

 Heart Touching Motivational Story in Hindi 

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/11/heart-touching-motivational-story-in.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Motivational Story for Success

अमेरिका चमत्कारो का देश हैं

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा  एक लेखक अमेरिका के बार मे कुछ ऐसे लिखते हैं यह लिखते समय मैं अपने होटल के कमरे से झील के पार सिड्रेला कैसल की मीनारों और कंगूरो को देख सकता हूँ जो फ़्लोरिडा के आसमान को छू रहे हैं मेरे दिमाग मे एक पुरानी कहानी याद आती हैं, जो सचमुच चमत्कार की कहानी हैं यह अमेरिका के रोमांस की कहानी हैं, जो सपनों और चमत्कारो का देश हैं Heart Touching Motivational Story in Hindi

     कहानी बहुत समय पहले कांसस सिटि मे शुरू होती हैं एक युवक ड्राइंग करने की हसरत लेकर अपने कार्टून बेचने की कोशिश मे इस अखबार से उस अख़बार के ऑफिस गया हर सपदाक ने रुखपन से और शायद थोड़ी क्रूरता से उसे बताया कि उसमे कोई प्रतिभा नहीं हैं उन्होने उसे सलाह दी कि वह ड्राइंग करने के सपने को भूल जाए लेकिन वह अपना सपना नहीं भूल सकता था, क्योकि इसने उसे जकड़ लिया था और उसे छोड़ने को तैयार नहीं था आप इस तरह कि सशक्त प्रेरणा कि कैसे भूल सकते हैं?     

Heart Touching Motivational Story in Hindi

आखिरकार एक पादरी ने उस युवक को बहुत कम पैसो मे चर्च के कार्येक्रमों मे विज्ञापन की तस्वीरे(ड्राइंग) बनाने का काम दे दिया नवोदित कलाकार को “स्टुडियो” की जरूरत थी, जहां वह सो सके और ड्राइंग बना सके चर्च के पास चूहो से भरा एक पुराना गैरेज था और उसे वहाँ रहने की अनुमति मिल गई Heart Touching Motivational Story in Hindi

 

और आप जानते हैं, उन चूहो मे से एक मशहूर बन गया और वह युवा कार्टूनिस्ट भी उस चूहे को लाखो करोड़ो लोग मिकी माऊस के नाम से जानते हैं और वह युवक और कोई नहीं वाल्ट डीज़नी थे

डेमोस्थनीज़ का एक बुद्धिमतापूर्ण कथन हर उस व्यक्ति को याद रखना चाहिए, जो महान काम करना चाहता हैं डेमोस्थनीज़ ने कहा था, “बड़े कामो की शुरुआत अक्सर छोटे अवसरो से होती हैं| इस कार्टूननिस्ट ने चमत्कार किए और बड़े पैमाने पर किए, क्योकि बाद मे यह चमत्कार की कहानी मोशन पिक्चर्स मे विकसित हुई बाद मे इसी तर्ज पर कैलिफोर्निया मे डिजनीलैंड और फ्लॉरिडा मे डिजनी वर्ल्ड भी बने ये सारे चमत्कार अमेरिका मे हुए, उस देश मे जहाँ चमत्कार होते हैं Heart Touching Motivational Story in Hindi

 उन दिनो जब उनके पास दो निकल भी नहीं थे, जिन्हे वे आपस मे टकरा सके और जब हर व्यक्ति उन्हे दुत्कार रहा था, तब वाल्ट डिज़नी  सरकार पर भड़ास निकाल सकते थे और शिकायत कर सकते थे कि यह देश सिर्फ अमीरों के लिए हैं तथा पूरे सिस्ट्म को बदल देना चाहिए लेकिन वे भावुक या कटु विद्रोही नहीं बने ये तो बस खुद पर यकीन रखते गए, काम करते गए सपने देखते गए और चमत्कार करते गए इस तरह वे आखिरकार बाल कि योजना पूरी दुनिया के महानतम चितेरे बन गए वे अमेरिका के दिल तक पहुँच गए और आज उनके देश –दरअसल, पूरी दुनिया – के नागरिक उनसे प्यार करते हैं

अमेरिका चमत्कारो कि कहानी खत्म नहीं हुई हैं अगर खट्टे अंगूर जैसी असफलताओ को पाने वालो ने आपको मूर्ख बनाकर यह सोचने पर मजबूर कर दिया हो, तो बस वाल्ट डिजनी को याद करे अवसरो के देश के रूप मे अमेरिका मे आपकी आस्था दोबारा लौट आएगी फिर आप भी चमत्कारो कि उम्मीद करने लगेगे और सफल उपलब्धि के उसी नियम पर अमल करके चमत्कार करने लगेगे, जिस नियम पर डीज़नी और बाकी सफल लोगो ने अमल किया था Heart Touching Motivational Story in Hindi

              Short emotional story in hindi , motivational stories for students to work hard

कभी भी खुद से यह न कहे कि आप यह या वह काम नहीं कर सकते कभी नकारात्मक रूप से यह दावा न करे कि कोई काम संभव नहीं है खुद को बस इतना बताएं कि आप कोई भी काम कर सकते हैं सबसे पहले यह सोचे कि आप कर सकते हैं, फिर कोशिश करने मे जुट जाएँ और तब आपको यह सचमुच पता लगेगा कि आप सचमुच कर सकते हैं खुद पर भरोसा करना सीखे हैं

आपको कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया कहानी को बहुत से लोगो को भेजे 

   Read More (और पढे ) एक कहानी बहुत अच्छी (सिर्फ आन्धे पैर वाला खिलाड़ी की कहानी)

 

कोई टिप्पणी नहीं