Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Best Motivational Story in Hindi Real Life| रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी

 The Best Motivational Story in Hindi Real Life  रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी

 The Best Motivational Story in Hindi Real Life 
रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/best-motivational-story-in-hindi-real.html


हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Motivational Story  From Where Do We Learn Our Values
हम अपने जीवन मुल्य कहाँ से सीखते हैं
Motivational khani in hindi

मैंने हाल ही मे एक शिक्षक के बारे मे पढ़ा जो टीनेक, न्यूजर्सी- अमेरिका(Teaneek, New Jersey, America) मे हाई स्कूल स्तर के छात्रो को जीवन मूल्यो के बारे मे पढ़ा रहे थे क्लास की एक लड़की को एक हजार डॉलर से भरा पर्स पड़ा मिला, और लड़की ने वह उसके मालिक को दे दिया 

शिक्षक के छात्रो की राय जाननी चाही क्लास के हर छात्र ने उस लड़की को बेवकूफ बताया ज़्यादातर छात्रो को यह मानना था की अगर कोई अपने सामान के प्रति लापरवाह हैं तो उसे इस बात की सजा मिलनी चाहिए 

जब शिक्षक से पूछा गया की उसने बच्चो से क्या कहा, तो उसने जवाब दिया, “मैंने कुछ भी नहीं कहा अगर मैं उन्हे यह बताऊँ की क्या सही हैं और क्या गलत, तो मैं उनका काऊसलर नहीं माना जाऊगा मैं अपने विचार उन पर नहीं लाद सकता |“ Best Motivational Story in Hindi Real Life 

अगर हम नैतिकता अपने माँ-बाप और शिक्षको से नहीं सीखेगे, तो फिर किससे सीखेगे? और जब वे हम नैतिक शिक्षा नहीं देते तो हम उन्हे अनजाने ही टेलीविज़न और दूसरे गलत जरियो से सीखने लगते हैं कोई आश्चर्य की बात नहीं की इससे समाज मे गदगी फैल जाती हैं ऊपर जिस शिक्षक का उदाहरण दिया गया हैं, वह न केवल विक्रत जीवन मूल्यो वाला और गैर जिम्मेदार हैं, बल्कि उसे हमारे बच्चो को पढ़ाने का हक भी नहीं हैं  Best Motivational Story in Hindi Real Life 

Read more ( और पढ़ें) एक अपाहिज लड़की कहानी

जीत और विजेता मे फर्क :Winning Versus Winners

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/best-motivational-story-in-hindi-real.html


 जीत और विजता मे क्या फर्क हैं? जीतना एक घटना हैं विजता होना एक भावना हैं विजेता जीत को अपने सिद्धांतो के तराजू पर तोलते हैं   Best Motivational Story in Hindi Real Life 

Real Life Inspirational Stories In Hindi 
Motivational Story : तीन प्रेरक विजेता
Motivational True story in hindi

  1. ओलपिंक मे भाग लेना जीवन के एक बहुत बड़ी घटना मानी जाती हैं लॉरेंस लेमिएक्स(Lawrence Lemieux) ओलपिंक मे नाव की रेस के दौरान मुसीबत मे फंसे अपने एक प्रतियोगी की मदद करने के लिए रुक गए सारी दुनिया देख रही थी Best Motivational Story in Hindi Real Life अपने जीतने की इच्छा से ज्यादा दूसरे के जीवन की रक्षा करने को उन्होने प्राथमिकता दी हालांकि वे नौका दौड़ मे नहीं जीते मे नहीं जीते, फ़ीर भी विजेता थे सारी दुनिया के राजा और रानियो ने उनका सम्मान किया, क्योंकि उन्होने ओलपिंक की भावना को जीवित रखा Best Motivational Story in Hindi Real Life 
  2. रूबेन गोंजलेस (Reuben Gonzales) रैकेटबॉल की विश्व चैपियनशिप फ़ाइनल मैच खेल रहे थे फ़ाइनल खेल मे मैच पॉइंट पर, गोंनजेलिस ने एक बहुत अच्छा शॉट खेला रैफरी और लाइंसमैंन, दोनों ने उनके शॉट को सही बताया और उन्हे विजेता घोषित कर दिया मगर गोंनजेलिस ने थोड़ा रुकने और हिचकने के बाद, पिछे मुड़कर अपने प्रतिद्वंदी से हाथ मिलाते हुए कहा, “शॉट गलत था| “नतीजा यह हुआ की वे सर्वीस हार गए और मैच भी हर कोई हैरान रह गया Best Motivational Story in Hindi Real Life कौन सोच सकता था की एक खिलाड़ी, जिसके हक मे सारी बाते हो, हार को इस तरह गले लगा लेगा जब पूछा गया की उन्होने ऐसा क्यो किया तो गोंनजेलिस ने जवाब दिया, “अपने जमीर को बनाए रखने के लिए मेरे पास यही एक रास्ता था “वह मैच हार गए, लेकिन फिर भी वह एक विजेता थे 
  3. कुछ सल्समैनो के एक ग्रुप ने मीटिंग(meeting) के लिए शहर से बाहर जाते समय अपने परिवार वालो से कहा की वे शुक्रवार की रात को खाने के समय तक आ जाएगे लेकिन जैसा की इस तरह दौरो होता हैं, एक के बाद एक काम होने की वजह से मीटिंग निश्चित समय पर खत्म नहीं हो सकी उन्हे देर हो चुकी थी और उन्हे जहाज़ पकड़ना था भागते- भागते जहाज़ छूटने से कुछ मिनट पहले एयरपोर्ट पहुचे, टिकट उनके हाथो मे थे और आशा कर रहे थे की जहाज़ शायद अभी न उड़ा हो इसी भाग-दौड़ मे उनमे से एक उस मेज से टकरा गया, जिस पर फलो का एक टोकारा रखा था सारे फल इधर उधर बिखर गए और खराब हो गए लेकिन उनके पास रुकने का समय नहीं था वे दौड़ते रहे और जहाज़ के अंदर पहुँचकर उन्होने चैन की सांस ली , सिर्फ एक छोड़ेकर उसने अपने साथियो से विदा ली और लौट आया उसने जो कुछ देखा उससे उसे अहसास हुआ की उसने बाहर आकर ठीक किया हैं वह उस गिरी हुई मेज के पास गया और उसने मेज के पीछे एक दस साल की अंधी बच्ची को देखा, जो रोजी रोटी के लिए फल बेचती थी उसने कहा, “मुझे उम्मीद हैं की हमने तुम्हारा दिन खराब नहीं किया हैं “उसने 10 डॉलर जेब से निकालकर उस लड़की को दे दिए, और कहा, “यह तुम्हारा नुकसान पूरा कर देगा” इसके बाद वह चला गया लड़की यह सब कुछ तो देख न सकी;  लेकिन दूर जाते कदमो की धीमी पड़ती आवाज़ को सुनकर उसने ज़ोर से आवाज़ लगाई “क्या आप भगवान हैं? उस सेल्समैन का जहाज़ तो छूट गया, लेकिन क्या वह विजेता नहीं था ? यकीनन था कोई बिना मेडल के भी विजेता हो सकता हैं, और यदि जीत को सही नज़रिए से न देखा जाए, तो वह मेडल जीतने के बाद भी हारा हुआ हो सकता हैं  Best Motivational Story in Hindi Real Life      
  4. Read more( और पढ़ें ) एक लड़का फूटबाल खेलने की प्रैक्टिस करने लगातार आता था लेकिन वह कभी टीम मे शामिल नहीं हो सका    यह कहानी पूरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें                        

कोई टिप्पणी नहीं