Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां  

600+ Short Motivational Story In Hindi- प्रेरणादायक कहानियां

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/11/600-short-motivational-story-in-hindi.html
 

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

सिर्फ आंधे पैर वाला खिलाड़ी    

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा कभी उस बाज की नीतिकथा सुनी हैं एक लड़के कि कहानी हैं जो अपाहिज हैं इस लड़के कि कहानी कुछ ऐसे शुरवात होती हैं इस लड़के का नाम टॉम डेम्पसी हैं, जिसने 63 गंज अविश्वासनीय मेदानी गोल करके कुछ साल पहले पूरे खेल जगत को हैरान कर दिया था 600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

     पैदा होते वक़्त टॉम का आधा दाहिना पैर गायब था और दाहिना हाथ विक्र्त(खराब) था उसके माता पिता सचमुच महान थे क्योकि उन्होने उसे कभी उसकी अपाहिज होने का एहसास नहीं कराया परिणामस्वरूप, उसने वह हर काम किया, जो बाकी लड़के करते थे अगर उनका दोस्त स्काउट्स दस मील पैदल चलते थे, तो टॉम भी चलता था क्यो नहीं ? उसके साथ कोई गड़बड़ नहीं थी वह हर उस काम को कर सकता था, जो कोई दूसरा लड़का कर सकता था          

600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां  

फिर वह फुटबॉल खेलना चाहता था उसके मन मे एक खास क्षेत्र मे महारत हासिल करने की इच्छा थी उसने पापा कि वह बाकी लोगो से ज्यादा दूर तक फुटबॉल किक कर सकता हैं इस क्षमता का लाभ उठाने के लिए उसने एक खास जूता तैयार करवाया उसके मन मे कभी भी उसके आधे दाएँ पैर या विक्रत दाहिने हाथ का नकारात्मक विचार नहीं आया वह किक करने के ट्रायल्स मे गया और चाज्रस्र के साथ कांट्रैक्ट मिल गया 600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

 

कोच ने उसे बहुत नरमी से बताया कि “उसमे प्रॉफेश्नल फुटबॉल मे सफल होने का माददा नहीं हैं|” कोच ने उसे किसी जगह जाने के लिए प्रेरित किया आखिरकार टॉम ने न्यू ओर्लीएन्स सेंटस मे आवदेन करके एक मौका देने का आग्रह किया कोच के मन मे शंका तो थी, लेकिन वे लड़के के आत्मविश्वास से प्रभावित थे, इसलिए उन्होने उसे ले लिया 600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

दो सप्ताह बाद कोच और भी ज्यादा प्रभावित हो गए, जब टॉम डेम्पसी ने एक प्रदशर्न मैच मे 55 गंज का मैदानी गोल मार दिया इससे वह सेंट्स का नियमित किकर बन गया और उस सीजन मे उसने अपनी टीम के लिए 99 पॉइंट सकोर कर लिए      

फिर बड़ा पल आया स्टेडियम 66,000 प्रशसको से खचाखच भरा था गेंद 28 गंज कि लाइन पर थी और सिर्फ कुछ सेकंड का खेल बचा था गेंद 45 गंज कि लाइन तक पहुँच गई अब सिर्फ एक मौका बचा था कोच चिल्लाकर बोले, “डेम्पसी, जाओ और जाकर शानदार किक मारो|”  

जब टॉम मैदान मे दौड़ता हुआ गया, तो वह जानता था कि उसकी टीम गोल लाइन 55 गंज दूर थी यानि उस बिन्दु से 63 गंज दूर थी, जहां उसे किक करना था नियमित मैच मे अब तक कि सबसे लंबी किक 55 गंज कि थी, जो बाल्टीमोर कोल्ट्स के बर्ट रेचिकार ने मारी थी

गेंद आदर्श तरीके से रखी हुई थी डेम्पसी ने पूरी ताकत से गेंद पर प्रहार किया यह सीधी उड़ चली, लेकिन  क्या यह पर्याप्त दूरी तक जा पाएगी ? 66,000 दर्शक सांस रोककर देखते रहे फिर आखिर छोर      

के रेफरी ने हाथ उठाकर सकेंत किया कि यह सही था गेंद बार को कुछ इंचों से पार कर गई थी टीम 19-17 से जीत गई दर्शक सबसे लंबे मैदानी गोल के नए कीर्तिमान से रोमांचित हो गए जो एक ऐसे खिलाड़ी ने बनाया था, जिसका पैर आधा और हाथ विक्र्त था

“अविश्वसनीय” कोई चिल्लाया लेकिन डेम्पसी बस मुस्करा दिया उसे अपने माता-पिता याद आ गए जिन्होने हेमशा उसे बताया था कि वह क्या कर सकता हैं उन्होने उसे कभी यह नहीं बताया था कि वह क्या नहीं कर सकता उसने यह अविश्वसनीय सफलता इसलिए हासिल की, क्योकि जैसा उसने कहा, “उन्होने मुझे कभी नहीं बताया कि मैं क्या नहीं कर सकता” 600+ Short Motivational Story In Hindi - प्रेरणादायक कहानियां

 

कभी भी खुद से यह न कहे कि आप यह या वह काम नहीं कर सकते कभी नकारात्मक रूप से यह दावा न करे कि कोई काम संभव नहीं है खुद को बस इतना बताएं कि आप कोई भी काम कर सकते हैं सबसे पहले यह सोचे कि आप कर सकते हैं, फिर कोशिश करने मे जुट जाएँ और तब आपको यह सचमुच पता लगेगा कि आप सचमुच कर सकते हैं खुद पर भरोसा करना सीखे हैं

आपको कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया कहानी को बहुत से लोगो को भेजे  

   Read More (और पढे ) एक कहानी बहुत अच्छी (बाज और मुर्गे की कहानी)

 

 

 

  

कोई टिप्पणी नहीं