Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Jeevani

Motivational stories for sales team in Hindi

  Motivational stories for sales team in Hindi

 

Motivational stories for sales team in Hindi

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/motivational-story-in-hindi_0417719318.html

हेलो दोस्तों मेरा नाम विकाश है मैं आपके लिए बहुत अच्छी प्रेरणादायक कहानियाँ वेबसाइट में डालता रहता हूं आपको अगर आर्टिकल अच्छा लगे तो कृपया करके शेयर करें और गलती होने पर कृपया करके कमेंट करें और आपको इसमें से कौन सा पॉइंट अच्छा लगा वह बताएं

Best Motivational Short Story|Hindi Motivational Story for Success

Motivational story in hindi for students with moral

सचमुच प्रेरित करने वाली प्रेरणा |Best Motivational Short Story

एक मालिक और सेल्समैंन की कहानी 

आपको ये कहानी पढ़ने मे मजेदार भी लगेगी और इस कहानी से आपको कुछ नया सीखने को मिलेगी एक चिड़चिड़े मालिक ने अपने एक सेल्समैंने के बारे मे कहा, “मैं उसे नौकरी से निकालने वाला हूँ वह बहुत ढीला हैं उसमे रुचि नाम की तो चीज़ ही नहीं हैं उसे जरा भी परवाह नहीं हैं वह उत्साहहीन और नीरस हैं वह तो जैसे ऊघता रहता हैं “Motivational Story In Hindi

मैंने एक सुझाव दिया, जिसमे काम बन गया, “उसे नौकरी से निकालने के बजाय आप उसके भीतर आग क्यो नहीं भरते हैं?

उसने पूछा “आग भरने से आपका क्या मतलब हैं? उसे आग की भट्टी मे झोक दूँ?”

“नहीं,” मैंने कहा, “मेरा मतलब हैं उसके भीतर आग भर दो उसे अपने काम के बारे मे उत्साहित कर दो उसमे प्रेरणा भरो प्रगीत करने का सच्चा नजरिया भरो

यह सलाह कारगर साबित हुई और अब मेरा दोस्त उसी सेल्समैन की प्रशंसा मे कहता हैं, वह अब सचमुच बदल गया हैं अब तो वह आग का गोला बन गया हैं मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा हैं मुझे सचमुच यकीन नहीं हो रहा है की उसके भीतर इतनी क्षमता थी Motivational Story In Hindi

सच्चाई यह हैं की आप कभी नहीं जानते हैं की किसी व्यक्ति मे कितनी क्षमता हैं, जब तक कि आप उसे प्रगीतशील और रचनात्म्क प्रेरणा न दे दे हर व्यक्ति का ट्रिगर दबाया जा सकता हैं हर व्यक्ति को प्रेरित किया जा सकता हैं हर व्यक्ति से ज्यादा अच्छा काम करवाया जा सकता हैं बशर्त उसके सच्चे व्यक्तित्व के दरवाजे को खोलने के चाबी  ढूँढ ली जाए Motivational Story In Hindi

आग भरने का यह तरीका हालांकि कठोर था, लेकिन यह मनोवैज्ञानिक दृष्टि  से अच्छा साबित हुआ मालिक ने सेल्समैनन को अपने ऑफिस मे बुलाया उन्होने कहा, जिम बैठ जाओ मैं तुम्हारा विश्लेषण करना चाहता हूँ मुझे उम्मीद हैं कि तुम इसे झेल लोगे, क्योकि मैं खरी खरी सुनाने वाला हूँ मुझे यह कहते हुए बहुत बुरा लग रहा हैं, लेकिन मैने आज तक तुमसे घटिया सेल्समैन नहीं देखा तुम आलसी हो तुममे जरा भी महत्वाकाक्षा, ऊर्जा या कल्पनाशक्ति नहीं हैं तुम्हें रत्ती भर भी परवाह या दिलचस्पी नहीं हैं तुम तो बस यह चाहते हो कि मैं तुम्हें ढेर सारा कमीशन एडवांस मे देता रहूँ हालांकि ऑर्डर लाने के मामले मे तुम्हारा रिकॉर्ड बहुत कमजोर हैं दुनिया पागलो ने बदली हैं Motivational Story In Hindi

“तुम्हारी असली कमी यह हैं, तुम्हें सम्मान नहीं मिलने का असली कारण यह हैं कि तुम स्टार सेल्समैन बन सकते हो तुम यह काम कर सकते हो तुम्हारे भीतर क्षमता हैं, लेकिन तुम अपनी क्षमता का उपयोग नहीं कर रहे हो लगता हैं, तुम किसी किसी काम के लायक नहीं हो” लक्ष्य Motivational Story In Hindi

https://hindiblogsu.blogspot.com/2022/10/motivational-story-in-hindi_0417719318.html

सेल्समैन का चेहरा और आंखे गुस्से से लाल हो गई वह उछलकर खड़ा हुआ और अपने बॉस कि टेबल पर मुक्का मारते हुए चिल्लाकर बोला, “आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते आप मेरे बारे मे जानते ही क्या है?” वह दरवाजे कि तरफ जाने लगा “अपनी नौकरी वापस ले लो! भाड़ मे गई तुम्हारी नौकरी!”

हैरान मालिक ने युवक का हाथ पकड़कर उसे गले लगा लिया “यह बहुत बढ़िया हैं बहुत बढ़िया तुममे आग हैं, तुममे आग हैं तुम्हारे अंदर सच्चा मर्द हैं मैं हमेशा जानता था कि तुम एक जबर्दस्त इंसान बन सकते हो – बशर्त तुम एक बार प्रेरित हो जाओ बस आगे भी ऐसे ही रहनाजैसे इस पल हो- और हम प्रगति कर सकते हैं तुम नौकरी से बाहर नहीं निकल रहे हो, बल्कि सफलता के द्वार के भीतर जा रहे हो” Motivational Story In फॉर स्टूडेंट Hindi

जाहीर हैं, यह पूरी कहानी नहीं हैं बॉस जिम को आत्म-सुधार कि प्रेरक आर्टिकल पढ़ने को देते रहे उन्होने उसे सेल्स रैलियो और वार्षिक उधोग सेम्मेलन मे भेजा, जहाँ जिम मुलाक़ात उसके क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ सेल्समैनो से हुई

बॉस ने जिम का रुझान एक चर्च कि तरफ भी मुड़ा, जहाँ के पादरी समर्पित और प्रगतिशील थे इससे उसकी अंदरुनी आग ज्यादा प्रबलता से जलने लगी बॉस ने एक और रोचक तथा असमान्य काम किया उन्होने उस युवक को गोल्फ क्लब मे शामिल होने कि प्रेरणा भी दी उन्होने उसे बनाया कि इससे वह महत्वपूर्ण बिजनेसमैनो के संपर्क मे आएगा यही नहीं उन्होने इसकी फीस भी उसी से दिलवाई

👉Read More (और पढे) भाग्य कि कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें👈

जाहीर हैं इसके पीछे असली कारण यह था कि बॉस अपने इस तथाकथित आलसी सेल्समैन को प्रतिस्पर्धा के माहोल से परिचित करना चाहता था वाह सेल्समैन गोल्फ का अच्छा खिलाड़ी नहीं था लेकिन बॉस को लगा कि उसमे क्षमता हैं और उन्होने यह सुनिश्चित किया कि वाह क्लब के सबसे अच्छे खिलाड़ियो के साथ खेले बॉस उससे कहता रहता था, “इन लोगो को मजा चखा दो “इस तरह कि चुनौती और प्रेरणा के चलते सेल्समैन ने उस साल क्लब के रोस्टर मे काफी ऊंचा स्थान प्राप्त किया 

यह रणनीति कामयाब हुई उसे प्रतिस्पर्धा रोमांच का एहसास हुआ और यह भाव किसी के जीवन को भी बदल सकता हैं उसे अपने भीतर ऐसे गुणो का एहसास हुआ, जो पहले कभी बाहर प्रकट नहीं हुए थेदरअसल, उसे तो यह पता ही नहीं था कि उसमे हैं बढती दिलचस्पी रोमांच मे बदल गई वह सचमुच तरक्की करने लगा- अपनी नौकरी और लोक व्यवहार मे वाह सचमुच प्रेरित करने वाली प्रेरणा कि शक्ति के साथ आगे बढ़ा उसे यह संदेश मिल गया कि अगर वाह ठान ले, तो कुछ भी कर सकता हैं

इस तरह का अनुभव मानवीय क्षमता मे उत्साहपूर्ण विश्वास जागता हैं कभी किसी को कम न आँके यह आशावादी संभावना हमेशा रहती हैं कि किसी भी व्यक्ति के दिल तक पहुंचा जा सकता हैं और खुद को जानने का बहुत महान अनुभव पाया जा सकता हैं और इसके अलावा, वाह व्यक्ति बदलकर नया इंसान बन सकता हैं, जिसकी पुरानी चीजे बदल चुकी हैं, जिसमे सब कुछ नया और जीवंत बन गया हैं Motivational Story In Hindi for success                                                 

      

👉Read More (और पढे )  लगातार जूटे रहे👈

Faq

Que:-1 दुनिया की सबसे अच्छी कहानी कौन सी हैं ?

Ans : एक मालिक और सेल्समैन की कहानी

Que:-2 short Motivational Story in hindi ?

Ans   

Que:-3 अब तक की सबसे महान कहानी कौन सी मानी जाती हैं?

Ans: सबसे अच्छी कहानी जिसका नाम एक मालिक और सेल्समैन की कहानी हैं

Que:-4 सबसे पुरानी कहानी कौन सी  हैं

Ans कुछ विद्वान किशोर लाल गोस्वामी की इदुमती और कुछ विद्वान इंशा अललखा की रानी केतकी की कहानी हैं    

 

कोई टिप्पणी नहीं