Best 2 Motivatonal stories in Hindi | सफलता की कहानियाँ 2022 ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती || 2Best Motivational story in hindi
Best 2 Motivatonal stories in Hindi |सफलता की कहानियाँ 2022
ये कहानियाँ आपको सफल बना सकती || 2Best Motivational story in hindi
Motivatinal Story Jeet Aapki
जीत आपकी सफलता का मतलब उपलब्धि
नहीं, बल्कि उपलब्धि(achievement) हासिल करने का
अहसास हैं कुछ लोग कभी कोशिश नहीं करते क्योकि उन्हे हारने का डर होता हैं वे जहा
हैं वाहा पर रुकना भी नहीं चाहते क्योकि उन्हे पिछड़े जाने का डर होता हैं खतरा
दोनों तरफ रहता हैं समुद्र मे चलने वाले जाहजो पर तूफान मे फसने का खतरा मँडराता
हैं लेकिन वे बंदरगाह पर ही खड़े रहे तो उनमे जंग लग जाएगा और उन्हे इसलिए तो बनाया
नहीं जाता की खड़े खड़े उनमे जंग लग जाए (जीत आपकी) जीत के लिए खेलने
और हार से बचने के लिए खेलने मे यह फर्क होता हैं की हार से बचने के लिए खेलने मे
न तो जीतने का सकल्प होता हैं और न ही खतरा उठाने की चाह जीत के लिए खेलने वाले
दबावों के बीच और निखरते हैं जबकि हार से बचने के लिए खेलने वालों को मालूम ही
नहीं होता की सफलता कैसे हासिल की जाए Motivational
story
जीत
के लिए खेलने वाले लोग जितना बड़ा मुकाबला होगा उतनी ज्यादा तैयारी करते हैं और जो
लोग न हारने के लिए खेलते हैं वे कड़े मुक़ाबले मे अपनी स्वाभाविक क्षमता खो बैठता
हैं वे जीतने की कोशिश पर ध्यान लगाने के बजाए हार से डर कर अपना जोश गवा बैठते
हैं
हारने
वाले सुरक्षा चाहते हैं जबकि जीतने वाले अवसर तलाशते हैं हारने वालों को मौत से
अधिक जिंदगी से डर लगता हैं हमे याद रखना चाहिए की असफल हो जाना कोई अपराध नहीं
हैं पर कोशिश न करना यकीनन अपराध हैं Motivational story in hindi
किसी
व्यक्ति के जीवन की क्वालिटी उसके बेहतर काम करने की कामिटमेट पर निर्भर करती हैं
फिर चाहे उसका कार्यक्षेत्र कोई भी हो
प्रतिबद्धता
द्र्ढ़ विश्वास से बढ़ता हैं चाहत और द्र्ढ़ विश्वास मे बहुत फर्क हैं हमारी चाहते तो
बदली जा सकती हैं लेकिन द्र्ढ़ता और अटल हैं दबाब पड़ने पर चाहत बादल जाती हैं लेकिन
इंसान का द्र्ढ़ विश्वास और मजबूत हो जाता हैं इसीलिए इंसान की सोच अच्छी होनी
चाहिए ताकि वह सार्थक चीज़ों मे मजबूती से विश्वास करे क्योकि प्रतिबद्धता से ही
बढ़ता हैं Motivational story
ये
कहानियाँ आपको सफल बना सकती हैं|| 2 Best
Motivational Story
Short
Motivational hindi stories with moral
Motivational Stories उदेश्य के साथ जीना
हम
सभी इस धरती पर एक उदेश्य के साथ भेजे गय हैं हम इस विशाल तस्वीर का एक हिस्सा
हैं लेकिन बहुत कम लोग ही जीवन मे अपने उदेश्य को खोज या पहचान पते हैं हममे से
ज्यादातर लोग सिर्फ जीते हैं और अपने समय को सार्थक बनाने के बजाय अपने दिन गिनते
रहते हैं
ड्रॉ
अल्बर्ट आइन्सटाइन (Albert
Einstein)
एक महान वैज्ञानिक जिनसे एक बार पूछा गया हम यहा क्यू आए हैं? तो उन्होने जवाब दिया
अगर दुनिया एक एक्सिडेंट की देने हैं अगर इस दुनिया के होने का कोई मकसद हैं तो
हमारे होने का भी कोई मकसद हैं और वे आगे बोले मैं भौतिक विज्ञान को जितना ही पढ़ता
हूँ उतना ही आध्यात्मिक ज्ञान की तरफ खिचता जाता हूँ
मैं
उस काम मे असफल होना पसंद करुगा जो आखिर मे सफल होगा बजाए उस कम मे सफल होने के जो
आखिर मे असफल होगा
Motivational Story cathy Miller |Motivational story in hindi for success
[2+Best] मोटिवेशनल स्टोरी इन हिन्दी फॉर स्टूडेंट्स |motivational
डटे
रहे, हार न माने मुश्किले हमेशा हारती हैं संघर्ष करने वाले
हमेशा जीतते हैं
आपने कैथी मिल्लर
का नाम सुना होगा जब उन पर एक फ्लिम बनी थी तो लाखो लोगो ने उनकी कहानी देखी लेकिन
मैं उनकी कहानी आप लोगो को सुनाना चाहता
हूँ क्योकि अगर कोई मुश्किलों के बावजूद डटा रहा तो वे कैथी मिल्लर थी
जब कैथी 13 साल की
थी और 14 साल की होने वाली थी तो उनकी एक कार से टक्कर हो गई वे
कोमा मे चली गई और कई महीनो तक उनमे जीवन का कोई चिन्ह नज़र नहीं आया
दुर्घंटना के 1 महीने बाद कैथी को होश आया लेकिन उसकी सबसे कठोर लड़ाई उसके सामने थी दुर्घंटना ने उसकी बुद्धि(दिमाग) को नष्ट कर दिया था वह एक बच्ची की तरह थी जिस खाना, पीना, चलना और बोलना सीखना था और जब वह आखिरकार उस बिन्दु पर आ गयी जहा वह अपना जीवन सुरू करने काबिल हुई तो वह बुरी तरह निराश थी Motivational story in hindi
तब तक उसके दोस्तो
ने हाइ स्कूल मे पहुच चुके थे वे बड़े होते रहे जबकि कैथी
बहुत बड़ी दुर्घंटना के कारण पीछे रह गई वह बचपन मे लोट गई थी और उसका वजन इस हद तक
कम हो गया की यह सिर्फ पचास पाउंड के लगभग था वह चमड़ी और हड्डियों का ढांचा थी और
उसकी बोलने की समार्थ व शारीरिक क्रियाए सामान्य से बहुत पीछे थी जब उसने अपनी
तुलना दूसरों से की तो वह काफी कम निकली उसे लोगो की बाते समझ मे नहीं आती थी यह
उसके लिये मुश्किल समय था Motivational story in hindi
2022 की
टॉप 2 प्रेराणादायक हिन्दी कहानियाँ
|Best
Motivational Stories
लेकिन कैथी का एक सपना था जिसने उसे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित
किया उसका सपना था नॉर्थ बेक्स मे दस
हजार मीटर की दौड़ मे भाग लेना जो लड़की मुश्किल से चल पा रही हो उसके लिये इंतनी
मुश्किल दौड़ मे भाग लेना मूर्खतापूर्ण लग रहा था लेकिन कैथी ठान चुकी थी उसने मन
लगाकर परीक्षण लिया और दौड़ के लिये अपने शरीर को तैयार किया inspiring
story in hindi
वह दौड़ना चाहती थी
दौड़ पूरी करना कैथी के लिये जीतने की तरह था
दौड़ वाले दिन बाकी सभी धावक उससे बहुत आगे निकल गये थोड़ी देर मे वे उसकी
नजरों से ओझल हो गये एक एक कदम करके वह अकेली दौड़ती रही उसका शरीर दर्द कर रहा था
उसका दिल तेजी से धड़क रहा था उसके फेफ़ड़े जल रहे थे अक्सर वह गिरी और उसका चेहरा
फूटपाथ से टकराया
लेकिन हर बार वह
उठकर खड़ी हुई एक कमजोर पैर को दूसरे पैर से कुछ इंच आगे रखा और अपने दूसरे पैर को
घसीटकर अगले पैर तक ले Motivational
story kahaniyan आई उसने इस प्रक्रिया को अनगिनत बार दहोराया जब
वह लगन से जुटी रही तो मीटर मील मे बदल गये सूर्य आसमान मे ऊपर उठ चुका था और जब
कैथी अपनी दौड़ के अतिम चक्कर मे पहुँची तो यह डूबने की तैयारी कर रहा था जैसे ही
कैथी को यह डर सताने लगा की वह आगे नहीं दौड़ सकती और दौड़ अधूरी छोंड़नी पड़ेगी तभी
उसे हाइ स्कूल के कुछ मित्र दिख गये जो कैथी की स्थिति की वजह से परेशान थे अब वे
उसका उत्साह बढ़ा रहे थे आगे बढ़ो कैथी चलती रहो तुम बहुत बढ़िया दौड़ रही हो’’’
आपको आर्टिकल पसंद
आ रहा हैं तो कृप्या इस आर्टिकल को शयरे करे
Hindi
Motivational story कैथी
ने यह कर दिखाया उसने दौड़ पूरी कर ली वह एक विजेता थी दरअसल उसे अमरीका की सबसे
साहसी धावक का फिलाडेल्फ़िया स्पोर्ट्सराइट्स अवार्ड भी मिला और बहादुरी के लिये
अंतराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला उसने ऑनर्स के साथ हाई स्कूल पूरा किया उसे हर विषय
मे ए मिला था
उसने औनेर्स के साथ
हाई स्कूल पूरा किया था उसे हर विषय मे ए मिला था
मैंने हाल ही मे
कैथी से कहा तुम एक विजेता हो तुम डटी रही लेकिन मुझे बताओ तुम उन लोगो से क्या
कहना चाहोगी जो किसी कम मे अपनी पूरी ताकत लगा देने के बाद भी हार जाते हैं? (प्रेरणादायक कहानी
उसने जवाब दिया
मेरे हिसाब से जीतने के लिये यह जरूरी नहीं हैं की किसी काम मे पहले नंबर पर या
सर्वश्रेष्ठ रहा जाये अगर आप उसमे अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं तो आप जीत जाते हैं
मेरे लिये जीतने की परिभाषा यही हैं आपके पास जो कुछ भी हैं उसे ईश्वर को देना जिस
भी मुसीबत का सामना आप करते हैं उससे सही सलामत गुजर जाना
मैंने उससे एक और
सवाल पूछा ‘’आप ऐसे व्यक्ति से क्या कहना चाहेगी जिसके पास सचमुच
कष्टकारी समस्याए हो?
Motivational story
उनसे मैं यही कहूगी
की वे वहा पर डटे
रहे और और कोशिश करते रहे
यह जाने की आप ईसा मसीह के माध्यम से जीत रहे हैं और वे वहा पर हैं और वे अपने
हिसाब से अपने समय पर आपकी मदद करेगे Motivational story
आपको आर्टिकल पसंद
आ रहा हैं तो कृप्या इस आर्टिकल को शयरे करे और मुझेसे आर्टिकल मे कोई गलती हो तो
मुझे कॉमेंट बॉक्स मे लिख कर बताई
ये सफलता की कहानी (Motivational story) जीत आपकी की किताब मे से लिखी गई हैं इनके रायटर का नाम शिव खेड़ा हैं मैंने खाली इसे स्टोरी को आप तक पहुँचाने के लिए अपनी वेबसाईड पर अपलोड की हैं
Best motivational story in hindi –मोटिवेशनल से भरपूर कहानियाँ
Motivational story का हिन्दी मे क्या मतलब होता हैं?
प्रेरक
कहानियाँ जो लोगो को आगे बढ़ने मे मदद करते हैं
सबसे
अच्छी motivational कहानियाँ हम कहाँ से
पढे सकते हैं
?
https://hindiblogsu.blogspot.com के बेबसाइट पे आपको सबसे अच्छी और लेटस्ट Motivational कहानियाँ पढ़ने को मिलेगी
कोई टिप्पणी नहीं